Friday, December 27, 2024

NIPUN HARYANA: SHIKSHA DIKSHA PARYAVEKSHAN IN GPS MANAK MAJRA GADIYAN

समझ, सुधार और बदलाव के लिए शिक्षा जरूरी: अरुण कैहरबा

निपुण हरियाणा के तहत प्राथमिक पाठशाला का शिक्षा दीक्षा पर्यवेक्षण

बच्चों ने कविताएं, गीत व पहाड़े सुनाकर मोहा मन

स्कूल सुधार पर अध्यापकों, अभिभावकों व एसएमसी सदस्यों में हुई गंभीर मंत्रणा
गांव मनक माजरा गादियान स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में शिक्षा दीक्षा पर्यवेक्षण के दौरान हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा के साथ अध्यापक व विद्यार्थी।

इन्द्री, 27 दिसम्बर 

निपुण हरियाणा के तहत उपमंडल के गांव मनक माजरा गादियान स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में शिक्षा दीक्षा पर्यवेक्षण राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय ब्याना के हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया। उन्होंने सुबह जल्दी स्कूल में पहुंच कर स्कूल की सभी क्रियाओं का आकलन किया। स्कूल प्रभारी अमित कुमार की अध्यक्षता में स्कूल की प्रात:कालीन सभा में सभी बच्चों व अध्यापकों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यापक ओम प्रकाश ने उनके जीवन व प्रधानमंत्री के रूप में कार्यों पर प्रकाश डाला। अध्यापिका सोनिया मान के नेतृत्व में नन्हें बच्चों द्वारा सुनाए गए गीत-कविताओं ने सबका मन मोह लिया। अरुण कैहरबा ने विद्यार्थियों को रोचक गीत सिखाए। स्कूल में तीसरी कक्षा के बच्चों को 16 तथा चौथी व पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों 25 तक के पहाड़े मुंहजबानी याद थे। 

गांव मनक माजरा गादियान स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में शिक्षा दीक्षा पर्यवेक्षण के दौरान हाव-भाव के साथ कविता की प्रस्तुति करते हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा

अरुण कैहरबा ने एक-एक कक्षा में जाकर शिक्षकों के शिक्षण कार्य का निरीक्षण किया। मिड-डे-मील के अन्तर्गत बनाए गए दाल-चावल को चखा। परिसर, सभी कमरे, पुस्तकालय, मैदान का निरीक्षण किया और पर्यवेक्षण के ऑनलाइन फार्मों में जानकारी भर कर प्रेषित की। छुट्टी से पहले अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों व अध्यापकों की बैठक को संबोधित करते हुए हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा सभी सुविधाओं से सुसज्जित और कुशल अध्यापकों वाले इस स्कूल बच्चों के नामांकन को बढ़ाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ना जाने किस दबाव में अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में महंगी शिक्षा देने को मजबूर हो रहे हैं। जबकि सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। सभी ने मिलजुल कर स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने की योजना पर काम करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में दिखावे के स्थान पर गुणवत्ता की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से समझ बढ़ती है, जीवन में सुधार होता है और समाज सकारात्मक बदलाव की ओर कदम बढ़ावा है। सबको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का कार्य सरकारी स्कूल ही कर सकते हैं। 


स्कूल प्रभारी अमित कुमार ने अभिभावकों को गांव में आयोजित होने वाले सार्वजनिक समारोहों में शिक्षा की बात करने और बच्चों की शैक्षणिक व सहायक शैक्षिक गतिविधियां आयोजित करने की जरूरत बताई। बच्चों की माताओं ने मनक माजरा के स्कल को अपग्रेड करके मिडल स्कूल का दर्जा प्रदान करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पांचवीं के बाद में लड़कियों को शेखपुरा व अन्य स्कूलों में जाने में अनेक प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। स्कूल शिक्षक अमित कुमार, ओमप्रकाश, सोनिया मान ने पर्यवेक्षण के लिए आए अरुण कैहरबा का मार्गदर्शन के लिए आभार जताया। 



INDORE SAMACHAR

DAINIK JAGMARG 28-12-2024

AMBALA COVERAGE


No comments:

Post a Comment