गणित प्रश्नोत्तरी में आर्यभट्ट टीम रही विजेता
इन्द्री, 20 दिसंबर
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणित विभाग की तरफ से गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आर्यभट्ट टीम ने सर्वाधिक 30 अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम में अक्षित, देवांशी, भरत, हिमांशी शामिल रहे। प्रतियोगिता में रामानुजन टीम और भास्कराचार्य टीम ने 15-15 अंक और आर्कमिडीज टीम ने सात अंक प्राप्त किए।प्रतियोगिता का संचालन गणित प्राध्यापक सतीश राणा, गोपाल दास, जीव विज्ञान प्राध्यापक डॉ. महाबीर सिंह, रसायन विज्ञान प्राध्यापक अनिल पाल, अर्थशास्त्र प्राध्यापक बलराज कांबोज ने किया। आयोजन टीम ने प्रश्नोत्तरी के रह राउंड में नए-नए प्रश्न किए। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की उत्सुकता और उत्साह देखते ही बनता था। प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी, प्राध्यापक राजेश सैनी व अरुण कुमार कैहरबा ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में आयोजित होने वाली प्रत्येक गतिविधि विद्यार्थियों को सीखने का अवसर और अनुभव प्रदान करती है। जो विद्यार्थी गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं, उन्हें सीखने का मौका मिलता है।
No comments:
Post a Comment