जिज्ञासा व उत्सुकता सीखने की प्रेरणा शक्ति: अरुण कैहरबा
कहा: सीखने से मिलता ज्ञान, कौशल व मूल्य
कवि राजेश उत्साही के बाल गीत-आलू मिर्ची चाय जी ने बांधा समां
अध्यापक महिन्द्र ने बच्चों को कागज की टोपियां बनाना सिखाया
विद्यार्थियों का जन्मदिन मनाया
करनाल, 6 दिसंबरहिन्दी प्राध्यापक एवं संस्कृतिकर्मी अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि जिज्ञासा एवं उत्सुकता सीखने की प्रेरणा शक्ति है। हमारे आस-पास की सभी वस्तुएं एवं प्रक्रियाएं हमें उनकी तह तक जाने और उनकी यात्रा को जानने की उत्सुकता जगाती हैं। इससे हम जानने-समझने और सीखने में जुट जाते हैं। वे प्रेमनगर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला की प्रात:कालीन सभा के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठशाला के मुख्य शिक्षक राम निवास सौलंकी ने की और आए अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन लक्ष्मीबाई सदन की प्रभारी अध्यापिका मंजू ने किया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक एवं पर्यावरण प्रेमी महिन्द्र खेड़ा ने विद्यार्थियों को कागज की टोपियां बनाना सिखाया। रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों का जन्मदिन मनाया गया।
अरुण कैहरबा ने कहा कि सीखने के दौरान हमें केवल जानकारियां ही नहीं मिलती, बल्कि कौशल और मूल्य भी मिलते हैं। एक प्रकार का सीखना हमारी आगामी शिक्षा और सीखने का आधार बनता है। और सीखने से ही हम आगे बढ़ते हैं। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को राजेश उत्साही का प्रसिद्ध गीत- कौन कहां से आए जी आलू मिर्ची चाय जी-सिखाया। गीत के बोलों और धुन के संग सभी बच्चे झूम गए। महिन्द्र कुमार ने बताया कि कागज को मोड़ कर बनाई गई वस्तुओं की कला को ऑरिगेमी कहते हैं। बच्चों को गणितीय आकृतियों और अन्य विषयों का आनंददायी ज्ञान प्रदान करने के लिए ऑरिगेमी एक महत्वपूर्ण कला है। मुख्य शिक्षक रामनिवास सौलंकी ने बताया कि इस सप्ताह रानी लक्ष्मीबाई सदन की बारी चली हुई है। प्रात:कालीन सभा हो या फिर स्कूल की अन्य गतिविधि इसमें उसी सदन की देखरेख रहती है, जिसकी बारी होती है। उन्होंने कहा कि स्कूल में अन्य तीन सदनों के नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर, शहीद भगत सिंह और अंतरिक्ष परी कल्पना चावला के नाम पर रखे गए हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की पीटी परेड़, गीत व कवितओं की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर अध्यापिका हेमलता, प्रवीन, ललिता, कांता, गीता, तमन्ना, सुनीता, सोनिया, शिव कुमार, अलका व पंकज मौजूद रहे।
INDORE SAMACHAR 7-12-2024 |
No comments:
Post a Comment