हर क्षण मार्ग प्रशस्त करती है श्रीमद भागवत गीताः सुदेश ठुकराल
डीईओ व डीईईओ ने अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 का किया शुभारंभ
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
करनाल, 5 दिसंबर
प्रेमनगर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गीता के श्लोकों के बीच समारोह का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने उप जिला शिक्षा अधिकारी ज्योत्सना मिश्रा, बीईओ सीमा मदान, राममूर्ति शर्मा व बीआरसी रेणू बाला व प्रधानाचार्या संतोष राठी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करके किया। विद्यार्थियों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए डीईओ सुदेश ठुकराल ने कहा कि श्रीमद भागवत गीता एक ऐसा ग्रंथ है, जोकि जीवन का मार्ग प्रशस्त करता है। इसमें दिए गए संदेशों से पूरी दुनिया व मानव जाति मार्गदर्शन प्राप्त करती आई है। हम सभी को गीता का एक-एक श्लोक कर्म का संदेश देता है और भय, चिंता, आशंका, भावनात्मक कमजोरियों को मिटाता है। गीता का अध्ययन करने और उसे जीवन में लागू करने वाला इन्सान सदा सुखी और संतोषी रहता है।
डीईईओ विनोद कौशिक ने कहा कि श्रीमद भागवत गीता दुनिया का एक ऐसा धार्मिक ग्रंथ है, जो जीवन के हर पहलु को छूता है और जीवन की कठिनाईयों का सामना करने का साहस मन में भरता है। उन्होंने जिला भर से आए सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को गीता का निरंतर अध्ययन करने और उसमें निहित संदेशों को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करने का संदेश दिया। विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं में तीन सौ के करीब विद्यार्थियों ने हिस्सेदारी की। डीईओ व डीईईओ ने अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के विजेताओं को बधाई दी। अधिकारियों के आगमन पर स्कूल की प्रधानाचार्या संतोष राठी व अध्यापकों ने पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या संदीप कौर, गुरजोग सिंह, प्रतियोगिताओं के नोडल प्रभारी कर्मजीत शर्मा, डाॅ. पवन शर्मा, गायित्री देवी, डीओसी स्काउट सियाराम शास्त्री, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार कैहरबा, महिन्द्र कुमार खेड़ा, अनुप ढुल, गुरदेव दत्त, राजेन्द्र शर्मा, विनोद कुमार, संजीव कुमार, अश्वनी भाटिया, निशा कांबोज, मुकेश शर्मा, मान सिंह, शीला देवी उपस्थित रहे।
यह रहे परिणाम-
कक्षा 6-8 एवं कक्षा-9-121 श्लोक उच्चारण
प्रथम वंशिका, बजीदा रोड़ान एवं मोनिका, जुंडला
द्वितीय भावना पुंडरक एवं अंजलि असंध
तृतीय माही मंजूरा एवं दीक्षा करनाल
2 निबंध लेखन
द्वितीय भावना पुंडरक एवं अंजलि असंध
तृतीय माही मंजूरा एवं दीक्षा करनाल
2 निबंध लेखन
प्रथम नव्या, मंगलपुर एवं वंशिका गोंदर
द्वितीय हर्शिता तरावड़ी एवं अंजलि बड़ा गांव
तृतीय रीतिका तरावड़ी एवं खुशी प्रेमनगर
3 भाषण प्रतियोगिता
द्वितीय हर्शिता तरावड़ी एवं अंजलि बड़ा गांव
तृतीय रीतिका तरावड़ी एवं खुशी प्रेमनगर
3 भाषण प्रतियोगिता
प्रथम एंजल जीटी पोपड़ा एवं देव करण प्रेमनगर
द्वितीय परीधी टीकरी एवं सिमरण ब्याना
तृतीय पारूल पुंडरक एवं मनसा तरावड़ी
4 संवाद प्रतियोगिता
द्वितीय परीधी टीकरी एवं सिमरण ब्याना
तृतीय पारूल पुंडरक एवं मनसा तरावड़ी
4 संवाद प्रतियोगिता
प्रथम आंचल, सुहाना मंगलपुर एवं अंशु एवं अंजलि जुंडला
द्वितीय जानवी, प्रिया जुंडला एवं मनसा दास, चेष्टा तरावड़ी
तृतीय विजेता, वंशिका बजीदा रोड़ान एवं नंदिनी एवं प्राची प्रेमनगर
5 प्रश्नोत्तरी
द्वितीय जानवी, प्रिया जुंडला एवं मनसा दास, चेष्टा तरावड़ी
तृतीय विजेता, वंशिका बजीदा रोड़ान एवं नंदिनी एवं प्राची प्रेमनगर
5 प्रश्नोत्तरी
प्रथम मुस्कान, कुशल, आंचल जीटी पोपड़ा एवं विनायक एवं टीम तरावड़ी
द्वितीय प्रियांशी, वंशिका, गर्व तरावड़ी एवं खुशी एवं टीम खानपुर
तृतीय चीनू, पावनी, गुंजन चौरा एवं खुशी एवं टीम जीटी पोपड़ा
6 पेंटिंग
द्वितीय प्रियांशी, वंशिका, गर्व तरावड़ी एवं खुशी एवं टीम खानपुर
तृतीय चीनू, पावनी, गुंजन चौरा एवं खुशी एवं टीम जीटी पोपड़ा
6 पेंटिंग
No comments:
Post a Comment