Wednesday, December 11, 2024

BYCYCLE MELA BY EDU. DEPTT. IN KARNAL

साइकिल स्वास्थ्य और पर्यावरण के अनुकूल साधन 

1197 विद्यार्थियों ने चुना मनपसंद साइकिल 

शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय साइकिल मेला संपन्न 

करनाल, 11 दिसंबर 
करनाल स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित साइकिल मेले के दूसरे दिन जिला भर के सभी खंडों के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने अपनी मनपसंद साइकिल का चयन किया। मेले में विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक और अध्यापक भी पहुंचे। जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल व डीपीसी ज्योत्स्ना मिश्रा ने मेले का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि साइकिल एक ऐसा साधन है, जिसको चलाने से शरीर तंदुरुस्त रहता है और पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा साइकिल प्रदान करने की योजना का मकसद यही है कि कोई भी बच्चा साधन के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रहे। डीईओ सुदेश ठुकराल ने कहा कि 20 इंची साइकिल लेने पर 2800 रूपए और 22 इंची साइकिल लेने पर 3 हजार रुपए विभाग द्वारा दिए जाएंगे। बाकी राशि अभिभावकों को अदा करनी है। 

 
मेला संयोजक एवं डीओसी स्काउट सियाराम शास्त्री व प्राध्यापक अरुण कैहरबा ने बताया कि दोनों दिनों में कुल 1197 विद्यार्थियों ने  मनपसंद साइकिल का चयन किया। उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने मेले में अपनी साइकिलों का चयन किया है, विभाग द्वारा संबंधित स्कूलों को बजट जारी कर दिया गया है ताकि बच्चों को समय पर साइकिल उपलब्ध करवाई जा सके। इस मौके पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक योगेश कुमार व स्काउट मास्टर बलराज उपस्थित रहे।



 


No comments:

Post a Comment