मेहनत और लगन से पढ़ाई करने पर मिलती है सफलता: डॉ. रणजीत फुलिया
मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. फुलिया ने विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित
प्रश्नों का सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को किताब का दिया पुरस्कार
इन्द्री, 14 दिसंबर
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. रणजीत फुलिया ने कहा कि मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को सफलता जरूर मिलती है। वे सदनों की बैठक के बाद आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी ने की और संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने की।
एयर इंडिया में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ काम कर चुके डॉ. रणजीत फुलिया ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता । सफलता का रास्ता संघर्षों से होकर गुजरता है। उन्होंने अपने जीवन के प्रसंग सुनाते हुए कहा कि वे खुद सरकारी स्कूल से पढ़े हैं। इसलिए ग्रामीण पृष्ठभूमि के सरकारी स्कूलों और विद्यार्थियों के साथ उन्हें विशेष स्नेह है। गांव - शहर और सुविधाओं की अधिकता व अभाव से सफलता तय नहीं होती है। अभावों से पार पाने व आगे बढ़ने के लिए शिक्षा का ही रास्ता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अंग्रेजी भाषा संबंधी सवाल पूछे और सवालों का सही जवाब देने वाले विद्यार्थी वंशिका, कृतिका, तमन्ना, रूही, कार्तिक, समिष्टी को किताबें भेंट कर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी ने आए अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कार विद्यार्थियों का गहना है। विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी समय में सभी विद्यार्थियों को अपने संचार कौशलों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कुशलतापूर्वक बोल कर व लिख कर अपनी बात कह सकने की क्षमता अर्जित करने के लिए सभी विद्यार्थी अपनी भाषा को समृद्ध करें। अपने लिए शब्द संपदा का संचय करें और अपना शब्दकोश विकसित करें।
कार्यक्रम से पहले शहीद उधम सिंह, शहीद भगत सिंह, सावित्रीबाई फुले और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम नाम के सभी चार सदनों से जुड़े विद्यार्थियों की अध्यापकों ने बैठक की और योजना बनाई। बैठक में स्टाफ सचिव राजेश सैनी, प्राध्यापक सतीश राणा, बलविंद्र सिंह, विनोद भारतीय, डॉ. महाबीर सिंह, अनिल पाल, संदीप कुमार, विवेक कुमार, संजीव कुमार, सलिन्द्र मंढ़ाण, दिनेश कुमार, बलराज, सन्नी चहल, मुकेश खंडवाल, गोपाल दास, महेश कुमार, अश्वनी भाटिया, नरेश मीत, रमन बग्गा, निशा कांबोज, अश्वनी कांबोज, संगीता शर्मा, मीना सहित सभी अध्यापकों ने सदनों का मार्गदर्शन किया।
No comments:
Post a Comment