Tuesday, May 13, 2025

GMSSSS BIANA KA 12TH RESULT RAHA SHANDAR

पंकज, दुर्गेश व तनु ने तीनों संकायों में पाया पहला स्थान

राजकीय मॉडल संस्कृति व.मा. स्कूल ब्याना का 12वीं कक्षा का शानदार रहा परिणाम

स्कूल में छाई खुशियां

इन्द्री, 13 मई
सीबीएसई द्वारा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करते ही राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों में खुशी की लहर छा गई। स्कूल का 12वीं का परीक्षा परिणाम 98.28 प्रतिशत रहा। सभी संकायों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी ने विद्यार्थियों को बधाई दी। स्कूल में आयोजित समारोह का संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया।
PANKAJ

विज्ञान संकाय में जेईई मेन्स क्वालीफाई कर चुके विद्यार्थी पंकज ने 500 में से 447 और 89प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया। चेतन ने 500 में 433 अंक प्राप्त करके दूसरा और खूशी ने 429 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान पाया। 
DURGESH

रीतिक ने 412 अंकों के साथ चौथा स्थान पाया। वाणिज्य संकाय में दुर्गेश ने 500 में से 445 अंक प्राप्त करके पहला स्थान पाया। अंशू ने 433 अंक प्राप्त करके दूसरा और दीपांशु ने 406 अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया। यशमीत कौर ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा स्थान पाया। 
TANU

कला संकाय में तनु ने 439 अंक पाए और पहला स्थान पाया। नैंसी ने 433 और नेहा देवी ने 430 अंकों के साथ क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किए।


CHETAN
प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी ने शानदार परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत, अध्यापकों का शिक्षण व मार्गदर्शन और अभिभावकों का संरक्षण व देखभाल से उत्कृष्ट परिणाम आते हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय मॉडल संस्कृति व.मा. स्कूल, ब्याना इन्द्री क्षेत्र का सबसे पुराना और खंड का एकमात्र मॉडल संस्कृति स्कूल है, जिसने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से पूरे क्षेत्र में नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करके स्कूल स्कूल का ही नहीं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अरुण कैहरबा ने सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अपने-अपने गांव में उत्कृष्ट परिणाम का संदेश प्रसारित करने का संदेश दिया।
NEHA
KHUSHI
NAINSI
ANSHU
इस मौके पर 12वीं कक्षा के विभिन्न समूहों के प्रभारी रहे प्राध्यापक विवेक कुमार, दिनेश कुमार, राजेश सैनी, राजेश कुमार, डॉ. सुभाष भारती, सतीश राणा, बलराज, संदीप कुमार, सलिन्द्र कुमार, गोपाल दास, विनोद भारतीय, अनिल पाल, बलविन्द्र सिंह, नरेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, सन्नी चहल, महेश कल्याणी, सीमा गोयल, स्वर्णजीत, अश्वनी भाटिया, निशा कांबोज, निर्मलजीत, अश्वनी कांबोज, नरेश मीत, रमन बगा, बलिन्द्र कुमार, सोमपाल, संगीता, मीना सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।







No comments:

Post a Comment