Thursday, November 21, 2024

DISTRICT LEVEL RASHTRIYA BAL VAIGYANIK EXHIBITION IN KARNAL

वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना शिक्षा का उद्देश्य: सुदेश ठुकराल 

जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

आपदा प्रबंधन में शेखपुरा सुहाना के अरमान खान के मॉडल ने पाया प्रथम स्थान

विजेताओं को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित 
बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का अवलोकन करती DEO सुदेश ठुकराल व DSS दीपक वर्मा।

करनाल, 21 नवंबर 

करनाल के शेखपुरा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल के मार्गदर्शन एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा के नेतृत्व में जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी दीपक वर्मा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने खंड स्तर पर विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए थे, छठी से 12वीं कक्षा के ऐसे 126 विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं सेमिनार में हिस्सा लिया। 

जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के विजेताओं को सम्मानित करती डीईओ सुदेश ठुकराल व DSS दीपक वर्मा। 

जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा मॉडलों के बारे में विद्यार्थियों से विस्तृत चर्चा की। विद्यार्थियों के मॉडलों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनियां जहां अपने विचारों एवं रचनात्मक कौशलों का प्रयोग करके बनाए गए विद्यार्थियों के मॉडलों को मंच प्रदान करती हैं, वहीं शिक्षा को आनंद के साथ सीखने का भी माध्यम बनती हैं। उन्होंने शिक्षा का उद्देश्य विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करके वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है।  प्रतियोगिता में राजकीय विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न मॉडलों जैसे वर्षा जल संग्रहण, प्राकृतिक खेती, स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन, गणित फार्मूले, कचरा प्रबंधन इत्यादि के बेहतरीन 126 मॉडल प्रस्तुत किए।


दीपक वर्मा ने कहा कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रचनात्मक एवं विश्लेषणात्मक प्रवृत्ति पैदा करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को मॉडलों की मौखिक प्रस्तुति को और धारधार बनाने का सुझाव दिया। प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल की भूमिका रवि कुमार, विक्रम  हांडा,  राजकुमार, सपना, मिनी शर्मा, संजय कुमार, संदीप मेहरा व जयवीर सिंह ने निभाई। स्कूल की प्रधानाचार्या हरमीत कौर व प्रशासक राणा सिमरण सिंह ने डीईओ व आए आए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला एफएलएन समन्वयक विपिन कुमार,  एपीसी पवन कुमार, प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, दिलीप सिंह, अंजू लाठर, डॉ. पवन कुमार, वीरेंद्र वर्मा, किशोर कुमार, जयवीर, कर्मवीर, सीमा गोयल, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, रीतिका भाटिया, शेरपाल व अरुण शर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

करनाल में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल व जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा के नेतृत्व में अध्यापकों की टीम। 

परिणाम इस प्रकार रहे-

खाद्य स्वास्थ्य और स्वच्छता में राजकीय मॉडल संस्कृति व.मा. विद्यालय तरावड़ी से छवि ने प्रथम, राजकीय कन्या व.मा. विद्यालय प्रेम नगर करनाल की खुशी ने दूसरा, रा.व.मा. विद्यालय शेखपुरा सुहाना से प्रिंस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। परिवहन और संचार में रा.व.मा. विद्यालय घीड़ के विशाल ने प्रथम केडीएम व.मा. विद्यालय घरौंडा की भावना ने दूसरा, रा.मॉ.सं.व.मा. स्कूल, निगदू की श्रुति ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्राकृतिक खेती में  रा.व.मा. विद्यालय चिड़ाव  की निशा नं पहला, रा. मा. विद्यालय घोलपुरा के समर ने दूसरा, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा के वंश ने तीसरा स्थान पाया। आपदा प्रबंधन में रा.व.मा. विद्यालय शेखपुरा सुहाना के अरमान खान ने पहला, रा.मॉ.सं.व.मा.विद्यालय निसिंग के सागर ने दूसरा, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्याना की देवांशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गणित में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तरावड़ी के रोहित ने प्रथम स्थान, बरसत स्कूल से आयुष ने दूसरा, इंद्री स्कूल की वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कचरा प्रबंधन में निसिंग स्कूल की वंशिका ने प्रथम, शेखपुरा सुहाना के प्रिंस दूसरा और इंद्री के विशाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संसाधन प्रबंधन में घरौंडा स्कूल के संयम ने पहला, निसिंग स्कूल के हर्षप्रीत सिंह ने दूसरा और पीएम श्री स्कूल असंध की मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 










AMAR UJALA 22-11-2024

AMBALA COVERAGE





INDORE SAMACHAR 22-11-2024


No comments:

Post a Comment