शिक्षा के अधिकार के लिए अनूठी है साइकिल योजना: सुदेश ठुकराल
साइकिलों को देखकर नौनिहालों के खिले चेहरे
मेले में साइकिलों का चयन करने अभिभावकों संग पहुंचे विद्यार्थी
करनाल, 10 दिसंबर
करनाल स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को मुफ्त साइकिल प्रदान करने के लिए दो दिवसीय साइकिल मेले की शुरुआत हुई। मेले का शुभारंभ समग्र शिक्षा की जिला परियोजना समन्वयक ज्योत्स्ना मिश्रा की उपस्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल ने किया।
मेले में अनुसूचित जाति के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों और अध्यापकों के साथ पहुंच कर प्रदर्शित विभिन्न कंपनियों के साइकिल देखे तो उनके चेहरे खिल उठे। विद्यार्थियों ने मनपसंद साइकिल का चयन किया।
जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल व डीपीसी ज्योत्स्ना मिश्रा ने कहा कि सभी विद्यार्थियों के शिक्षा के अधिकार का संरक्षण करने के लिए सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा अनेक योजनाएं चलाई गई हैं। मुफ्त साइकिल प्रदान करने की इस अनूठी योजना में छठी कक्षा के अनुसूचित जाति के उन विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान करने के लिए राशि प्रदान की जाएगी, जो अपने स्कूल में दो या अधिक किलोमीटर की दूरी से आते हैं। उन्होंने कहा कि 20 इंची साइकिल लेने पर 2800 रूपए और 22 इंची साइकिल लेने पर 3 हजार रुपए विभाग द्वारा दिए जाएंगे। बाकी राशि अभिभावकों को अदा करनी है। उन्होंने स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र विद्यार्थी योजना से वंचित ना रहे।
मेला संयोजक एवं डीओसी स्काउट सियाराम शास्त्री व प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने बताया कि मेले में सुबह नीलोखेड़ी और निसिंग खंड और शाम के सत्र में इन्द्री और घरौंडा खंड के विद्यार्थियों ने आकर साइकिलों का चयन किया। उन्होंने बताया कि मेले के पहले दिन इन्द्री खंड के 172, नीलोखेड़ी खंड के 197, निसिंग के 167, घरौंडा के 27 विद्यार्थियों ने साइकिलों का चयन किया।
करनाल और असंध के विद्यार्थी आज चुनेंगे मनपसंद स्कूल-
उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह के सत्र में करनाल खंड और शाम के सत्र में असंध खंड के विद्यार्थी मेले में पहुंचेंगे और अपनी साइकिलों का चयन करेंगे। चार खंडों ( इन्द्री, नीलोखेड़ी, निसिंग और घरौंडा) से जो विद्यार्थी साइकिलों का चयन करने से किसी कारण से वंचित रह गए हैं, वे बुधवार को मेले में पहुंच कर साइकिल चुन सकते हैं।
No comments:
Post a Comment