Monday, December 2, 2024

INDRI BLOCK LEVEL TALENT SEARCH COMPETITION

सरकारी स्कूल में प्रतिभाओं की कमी नहीं: वंदना चावला

समूह गायन में पीएम श्री राजकीय स्कूल की टीम ने पाया पहला स्थान

खंड स्तरीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बिखरे कला के रंग


इन्द्री, 2 दिसंबर

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, इन्द्री में खंड स्तरीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की। समारोह की शुरूआत स्कूल की प्रधानाचार्या वंदना चावला ने की। कार्यक्रम संयोजन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा व संगीत अध्यापक संजीव कुमार ने किया।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वंदना चावला ने कहा कि सरकारी स्कूलों में कलात्मक प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अध्यापकों को सामूहिक प्रयासों से इन प्रतिभाओं को निखारने का काम करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी कला पर निरंतर कार्य करने का संदेश दिया। अरुण कैहरबा ने कहा कि कलाएं हमारे परिवेश को मानवीय बनाने का काम करती हैं। संगीत, नृत्य, चित्र, मूर्ति, साहित्य आदि कलाएं दुनिया को खूबसूरत बनाने का काम कर रही हैं। कलाकारों का दायित्व है कि वे अपनी कला को निरंतर निखारते रहें। संगीत अध्यापक संजीव कुमार व अश्वनी भाटिया ने विद्यार्थियों को विभिन्न कलाओं को निखारने के गुर बताए और प्रस्तुतियों पर समीक्षात्मक टिप्पणियां की।


यह रहे परिणाम-

कक्षा नौ से 12 के समूह गान में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्द्री की टीम के अतुल सिंह, पुनीत, आकाश, नवदीप सिंह, शुभम, रवि, अंकित के गायन को प्रथम स्थान के लिए चयनित किया गया। समूह नृत्य में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल इन्द्री की टीम ने पहला, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ब्याना ने दूसरा और डबकौली कलां स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान पाया। कक्षा छह से आठ वर्ग के एकल नृत्य में लडक़ों में पीएम श्री स्कूल इन्द्री नीरज और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्पणा ने पहला स्थान पाया। एकल गायन में पीएम श्री स्कूल इन्द्री के अमनदीप और लड़कियो में चन्द्रांव स्कूल की जसप्रीत ने पहला स्थान प्राप्त किया। दृश्य कला में पीएम श्री स्कूल के वंश और चन्द्रांव स्कूल की अमरजीत पहला स्थान पाया। पीएम श्री स्कूल के हरमन ने शानदार अभिनय के माध्यम से रंगमंच में पहला स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में संगीत विशेषज्ञ सोनिया, नरेश कुमार, माधुरी, राजेश कुमार, पूनम, जसविन्द्र ने भूमिका निभाई। कार्यक्रम के आयोजन में विशेष शिक्षक अमित कुमार, कैलाश चंद, रीटा, रमन कुमार, प्राध्यापक सुरेन्द्र कुमार सहित अनेक अध्यापकों का सहयोग रहा।

HARYANA PRADEEP 3-12-2024

INDORE SAMACHAR 3-12-2024

DAINIK TRIBUNE 3-12-2024

JAGMARG 3-12-2024

DAINIK BHASKAR

DAINK BHASKAR 



No comments:

Post a Comment