Monday, September 21, 2020

KAVITA- BOL KABIRA

शिक्षा हुई बेहाल कबीरा



कोरोना की चाल कबीरा
शिक्षा हुई बेहाल कबीरा

बंद पड़े सारे शिक्षालय
बच्चे हुए निढ़ाल कबीरा

ऑनलाइन शिक्षा हो गई
खड़े हुए सवाल कबीरा

निर्धन बेबस बच्चों का
पूछे ना कोई हाल कबीरा

अंग्रेजी के गाने गाते
खा हिन्दी का माल कबीरा

सौदा बनी पढ़ाई अब
पूंजी मालो-माल कबीरा

-अरुण कुमार कैहरबा

No comments:

Post a Comment