Thursday, September 24, 2020

BOL KABIRA-4

 सड़कों पर किसान कबीरा


खेत में पक गई धान कबीरा
सड़कों पर किसान कबीरा।

अपना हक ही मांग रहा है
नहीं मांगता दान कबीरा।

फेसबुक पर कपल चैलेंज
मचा रहा तूफान कबीरा।

सत्ताएं मगरूर बहुत हैं
भूली फर्ज-ईमान कबीरा।

रंग बदलते गिरगिट-से
नेता बदलें बयान कबीरा।

घर-घर में मायूसी छायी
हर कोई परेशान कबीरा।

--अरुण कुमार कैहरबा

No comments:

Post a Comment