बच्चों की शिक्षा में स्कूल वातावरण की भूमिका अहम: धर्मपाल
नीलोखेड़ी के बीईओ ने नन्हेड़ा के स्कूल का किया निरीक्षण![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi03tBzmF5tD-qTW1wdojeo8ltEJrcsJbUwxzJJxFBkAaTOHF6CAwZgoD2N8WYKD-8F_6gYrFQU_3kn0iPJqw3d8pb3UX4jnhBDpBYO-4SFV5OxtoqTqJH_8n_A68zsJgOSQp6VAuLBRaqv/s640/28+INDRI-1.jpg)
इन्द्री, 28 जूननीलोखेड़ी के बीईओ धर्मपाल चौधरी ने इन्द्री के गांव नन्हेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला एवं माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया। उन्होंने प्राथमिक पाठशाला के शहीद उधम सिंह पार्क में लगाए गए विभिन्न प्रकार के पौधों का निरीक्षण किया और बच्चे के विकास में इस तरह के प्राकृतिक वातावरण को जरूरी बताया। इस मौके पर यमुनानगर जिला के रा.उ. विद्यालय करेड़ा खुर्द में हिन्दी प्राध्यापक अरुण कैहरबा, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के खण्ड प्रधान मान सिंह, रा.व.मा. विद्यालय निगदू के प्राध्यापक जयभगवान, सुरेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, संदीप शर्मा मौजूद रहे। स्कूल में पाठशाला प्रभारी महिन्द्र कुमार, मुख्याध्यापक सरनपाल सिंह, शिक्षक उधम सिंह, सुनील सिवाच, जसविन्द्र कौर, अनीश कांबोज, नरेश कुमार, सुदर्शन लाल, बाबू राम प्रेम, सुरेन्द्र गांधी, अभिषेक गिल आदि ने उनका स्वागत किया।
धर्मपाल चौधरी ने अध्यापकों से बातचीत करते हुए नीलोखेड़ी, निगदू व सौंकड़ा के राजकीय स्कूलों में शिक्षा सुधार के लिए किए गए अपने कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने नन्हेड़ा की पाठशाला के वातावरण को बच्चों की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वातावरण बच्चे की शिक्षा का महत्वपूर्ण घटक होता है। स्कूल का वातावरण जितना आनंददायक होगा, उसके साथ बच्चे का रिश्ता उतना ही प्रगाढ़ होगा। स्कूल के वातावरण का समाज और अभिभावकों पर भी गहरा असर होता है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की मेहनत से सरकारी स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के केन्द्र बन गए हैं। इस तरह के प्रयास निरंतर किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले गरीब परिवारों के बच्चे किसी भी मायने में कम नहीं हैं। उनमें अपार संभावनाएं छुपी हुई हैं, जिन्हें उभारने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे। अरुण कैहरबा ने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा का स्थान सबसे महत्वपूर्ण है। संवेदनशील व विचारशील इन्सान बनाने में मार्गदर्शन करने वाली शिक्षा ही अच्छी शिक्षा हो सकती है। महिन्द्र खेड़ा ने स्कूल प्रांगण में लगाए गए अंजीर, नींबू, केला, एप्पल बेर, विभिन्न प्रकार के पाम, इंडिका, कनेर सहित विभिन्न पौधों से अवगत करवाते हुए कहा कि स्कूल में लगाए गए पौधे विभिन्न प्रदेशों की नर्सरियों से लाए गए हैं। मुख्याध्यापक सरनदीप सिंह ने माध्यमिक स्कूल में करवाए गए रंगरोगन व पेंटिंग के बारे में जानकारी दी।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiKobmNNdPhnFSiNyiJJhR0QFC6AIWpgfwefaH7m5OeblhNo4pTrWo1t3XPoQIZz0qkEYSyVXNCx04F4JqtLx-tZmktu5l2B4bBzPvYiPYDQ8tccMKykiUNhvQ56XaqleP-tomjDtFDmGCa/s1600/uttam+hindu+29-6-2020.jpg)
No comments:
Post a Comment