Monday, June 1, 2020

CORONA AWARENESS IN KARERA KHURD


मास्क लगाएं और बार-बार धोएं हाथ: अरुण


अध्यापकों ने गांव में बच्चों व अभिभावकों का किया मार्गदर्शन 
घर पर रह कर करते रहें पढ़ाई
यमुनानगर, 1 जून
गांव करेड़ा खुर्द स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के अध्यापक शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए गांव में बच्चों का हाल-चाल जान रहे हैं। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, ईएसएचएम विष्णु दत्त, विज्ञान अध्यापक ओमप्रकाश कांबोज, प्राथमिक शिक्षक किशोरी लाल ने सोमवार को गांव करेड़ा खुर्द में बच्चों के साथ संपर्क किया। ऑनलाइन शिक्षा की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी नोटबुक जांची। अभिभावकों का मार्गदर्शन किया।
विद्यार्थियों व अभिभावकों को संपर्क करते हुए अरुण कैहरबा ने कहा कि कोरोना वायरस ने समाज के सामने स्वास्थ्य को लेकर नई चुनौतियां पेश की हैं। वायरस से बचने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि बच्चा हो या बड़ा बाहर निकलते हुए मास्क पहन कर रही बाहर निकलें। बाहर से जाने के बाद घर में सबसे पहला काम साबुन से हाथ धोना होना चाहिए। उन्होंने बच्चों को कहा कि जल्दबाजी में साबुन से हाथ धोने की औपचारिकता पूरी नहीं करनी है। 20 सेकिंड लगाकर भली प्रकार से हाथ धाएं। घर में रहते हुए भी थोड़ी-थोड़ी देर के बाद हाथ धाने की आदत सभी को होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाहर निकलते हुए सेनिटाइजर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते हुए शारीरिक दूरी बनाए रखना भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरी सामाजिक एकता की परिचायक है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ जुड़े रहने की अपील करते हुए कहा कि बच्चे अधिक समय घर पर रहें, लेकिन समय को व्यर्थ ना गवाएं। समय का सदुपयोग करने के लिए अपनी किताबें पढ़ते रहें। अध्यापकों द्वारा ई-लर्निंग के लिए भेजी जा रही सामग्री का पूरा लाभ उठाएं। 
विष्णु दत्त व ओमप्रकाश ने बताया कि अध्यापक बारी-बारी से करेड़ा खुर्द, बाग का माजरा, मिस्री का माजरा व बीच का माजरा के गांवों में जाकर विद्यार्थियों का हाल-चाल जान रहे हैं। साथ ही पढ़ाई में विद्यार्थियों की प्रगति को जानकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment