Monday, June 22, 2020

जगाधरी व सरस्वती नगर में चलेगी सीसीटी परियोजना

सातवीं, आठवीं और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को किया जाएगा कवर

हिन्दी, गणित व विज्ञान विषयों की होंगी गतिविधियां

यमुनानगर, 22 जून 
यमुनानगर जिला के खण्ड जगाधरी व सरस्वती नगर में सक्षम कार्यक्रम की सफलता के बाद क्रिएटिव एंड क्रिटिकल थिंकिंग (सीसीटी) परियोजना की शुरूआत हो रही है। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों में रचनात्मकता एवं आलोचनात्क सोच का विकास करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण योजना को खण्ड जगाधरी में क्रियात्मक रूप देने के लिए गांव तेजली स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कोर समूह की बैठक का आयोजन किया गया। डाइट प्राचार्य एवं डीपीसी सुरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विषय विशेषज्ञों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक का संचालन डाइट में अंग्रेजी प्राध्यापिका डॉ. उषा नागी ने संचालन किया। बैठक में बीईओ रविन्द्र राणा, डीईओ कार्यालय से जिला विज्ञान विशेषज्ञ विशाल सिंघल, एपीसी सुभाष, अशोक राणा व राकेश गुप्ता ने शिरकत की।
जिला परियोजना संयोजक एवं प्राचार्य सुरेश कुमार ने कहा कि राज्य के 24 खंडों में से यमुनानगर के दो खंड जगाधरी व सरस्वती नगर का चयन राज्य स्तरीय परियोजना के लिए किया गया है। यह परियोजना सक्षम कार्यक्रम की सफलता के बाद मिली है। इसके तहत सातवीं, आठवीं व नौवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को कवर किया जाएगा। हिन्दी, गणित व विज्ञान विषयों के अन्तर्गत विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं क्रिटिकल सोच का विकास करने के लिए नियमित रूप से गतिविधियां व परीक्षण होंगे। उन्होंने कहा कि रचनात्मकता व आलोचनात्मक सोच शिक्षण का महत्वपूर्ण आयाम है। बच्चों को इसके साथ जोड़ कर वे सफलता के नए मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के संचालन में कोर समूह की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों के लिए विषय वस्तु तैयार करने के साथ-साथ अध्यापकों के प्रशिक्षण में अहम भूमिका निभाएंगे।
बैठक में बीईओ रविन्द्र राणा ने एबीआरसी, बीआरपी व अन्य प्रतिभागियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए निरंतर मेहनत करने का संदेश दिया। विशाल सिंघल, उषा नागी, सुभाष, तरसेम चंद ने अध्यापकों का मार्गदर्शन किया।
यह हैं कोर टीम सदस्य- 
खण्ड जगाधरी में सीसीटी के लिए बनाई गई कोर टीम में डीपीसी सुरेश कुमार, बीईओ रविन्द्र राणा, राकेश गुप्ता, तरसेम चंद, मधु, विशाल सिंघल, अरुण कुमार कैहरबा, गायत्री शर्मा, सुरेश कुमार, सुखजीत, राकेश मल्होत्रा, मनहर गोपाल, वंदना सैनी, नीलम आदि शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment