बनाए गए मॉडलों का जीवन की स्थितियों में करें परीक्षण: ज्योत्स्ना मिश्रा
सतत विकास के लिए विज्ञान एवं तकनीक पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी
जिला करनाल के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
करनाल, 31 जनवरी
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद समग्र शिक्षा के तत्वावधान में जिला परियोजना समन्वयक ज्योत्स्ना मिश्रा के मार्गदर्शन में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सतत विकास के लिए विज्ञान एवं तकनीकी विषय पर जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा एवं सहायक परियोजना समन्वयक पवन कुमार के संयोजन में आयोजित प्रदर्शनी में जिला भर के स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने विभिन्न थीम पर केंद्रित अपने मॉडल प्रदर्शित किए, पोस्टर बनाए और लघु नाटिकाओं का मंचन किया।
समग्र शिक्षा की जिला परियोजना समन्वयक ज्योत्स्ना मिश्रा ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ उनके मॉडलों व पोस्टरों पर चर्चा की और उनका उत्साहवर्धन किया। ज्योत्स्ना मिश्रा ने कहा कि विज्ञान और तकनीक ने जीवन को आसान बनाया है। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने जीवन की समस्याओं को केंद्र में रखकर उनके समाधान के लिए सुंदर और प्रयोगात्मक मॉडल बनाए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी शिक्षा के दौरान बनाए गए मॉडलों का जीवन की स्थितियों में परीक्षण करें और उन्हें सुधारें। उन्होंने अध्यापकों और विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और विज्ञान को जीवन से जोडऩे की अपील की। जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा और एपीसी पवन कुमार ने विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया।
प्रदर्शनी में मॉडल के निर्णायक मंडल में विक्रम हांडा, विदुर भाटिया, रोल प्ले में सपना, शाहिद, मोहन लाल, मिनी शर्मा, पोस्टर में कर्मबीर व पंकज कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, एबीआरसी युगल किशोर, ललित, हरीश कुमार, किशोर कुमार, अमित वर्मा, रीतिका, राखी, मुकेश लता, अंकिता, रूबल, स्वाति, अनिल पाल, डॉ. महाबीर सिंह, विनोद आचार्य, सतीश कुमार सहित अनेक अध्यापकों का योगदान रहा। एपीसी पवन कुमार ने परिणामों की जानकारी प्रदान की।
ये रहे पोस्टर मेकिंग के परिणाम-
संसाधन प्रबंधन में रा.मॉ.सं.व.मा. विद्यालय ब्याना में दसवीं की छात्रा तनु ने पहला, घरौंडा स्कूल के छात्र आशीष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। भोजन, स्वास्थ्य व स्वच्छता में घरौंडा मॉडल संस्कृति स्कूल की प्रेरणा ने पहला और करनाल पीएम श्री स्कूल के मोहित ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। परिवहन व संचार श्रेणी में निसिंग स्कूल की खुशी ने पहला और करनाल स्कूल के अर्जुन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राकृतिक खेती में कलवेहड़ी की तमन्ना ने पहला और अरड़ाना के सचिन शर्मा ने दूसरा स्थान पाया। आपदा प्रबंधन में निगदू की पलक और कलवेहड़ी की आस्था, गणितीय मॉडलिंग में घरौंडा स्कूल की तनु और काजल तोमर, कचरा प्रबंधन में घरौंडा की रिंकी और इन्द्री कन्या स्कूल की सानिया ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रदर्शनी के मॉडलों का परिणाम इस प्रकार रहा-
भोजन, स्वास्थ्य व स्वच्छता सब थीम में घरौंडा की भूमिका और गोंदर स्कूल की रेणू ने दूसरा स्थान पाया। परिवहन व संचार में घरौंडा मॉडल संस्कृति स्कूल की सृष्टि और बरसत स्कूल के सेवज ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान पाया। प्राकृतिक खेती में घालपुरा स्कूल के समर ने पहला व चिड़ाओ की निशा ने दूसरा स्थान पाया। आपदा प्रबंधन में चिड़ाओ की आयशा और बरसत के मोहित ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान पाया। गणितीय मॉडलिंग में डबरी की गुरप्रीत कौर ने पहला व निसिंग के गगन ने दूसरा स्थान पाया। कचरा प्रबंधन सब थीम में कोयर माजरा के अश्विन प्रथम और ब्याना की खुशी द्वितीय रही। संसाधन प्रबंधन में मॉडल संस्कृति स्कूल घरौंडा के संयम और असंध की मुस्कान ने दूसरा स्थान पाया।
यह रहा रोल प्ले का परिणाम-
भोजन, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
प्रथम-कुश एवं समूह, पीएम श्री रा.व.मा. विद्यालय, असंध
द्वितीय-
ज्योति, रा.क.व.मा.विद्यालय, निसिंग
परिवहन व संचार
प्रथम- सार्थक, कक्षा-सातवीं, पीएम श्री रा.व.मा. विद्यालय, असंध
द्वितीय-सचिन, कक्षा-7, रा.व.मा.वि. मंगलपुर
प्राकृतिक खेती
प्रथम- यशिका, कक्षा-9, रा.उ.वि. सुल्तानपुर
द्वितीय-खुषी, पीएम श्री रा.व.मा.वि., कुंजपुरा
आपदा प्रबंधन
प्रथम-अलसमद, पीएम श्री रा.व.मा.वि. करनाल
द्वितीय-समीक्षा एवं समूह, रा.व.मा.स्कूल, गोली
मैथेमेटिकल मॉडलिंग व कम्प्यूटेशनल थिंकिंग
प्रथम-पीएम श्री रा.व.मा.वि. नीलोखेड़ी
द्वितीय-रा.व.मा.वि. चिड़ाओ
कचरा प्रबंधन
प्रथम-रा.उ.वि., शेखपुरा खालसा
द्वितीय-रा.मा.वि., बीड़ बड़ालवा
संसाधन प्रबंधन
प्रथम-रा.मा.वि. बीड़ बडालवा-जल संरक्षण
द्वितीय-रा.व.मा.विद्यालय, भैनी खुर्द