Tuesday, January 21, 2025

SECON DAY REPORT / INCLUSIVE EDUCATION AWARENESS PROGRAMME INDRI

सामान्य बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चों को है समानता का अधिकार: चावला

दो दिवसीय समावेशी शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

इन्द्री, 21 जनवरी
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में स्थानीय पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्थित खंड स्तरीय समावेशी शिक्षा केन्द्र में दो दिवसीय समावेशी शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम समावेशी शिक्षा के संकल्प के साथ सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम में विशेष शिक्षा के विशेषज्ञ के रूप में हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, राजनीति विज्ञान प्राध्यापक डॉ. राजेश कुमार, प्राथमिक शिक्षक महिन्द्र कुमार ने स्रोत व्यक्ति के रूप में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संयोजन विशेष अध्यापक अमित कुमार ने किया।
जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समावेशी शिक्षा की खंड संसाधन संयोजक वंदना चावला ने कहा कि सभी बच्चों को समानता का अधिकार है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का जो अधिकार सामान्य बच्चों को मिला है। वही अधिकार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को भी मिला है।  रा.व.मा. विद्यालय कलरी जागीर के प्रधानाचार्य शशि भूषण शर्मा ने शिक्षा बोर्ड की तरफ से दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलने वाली राइटर की सुविधा को प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत करवाया। अरुण कुमार कैहरबा ने विकलांग जन अधिकार अधिनियम, 2016 में दी गई 21 विकलांगताओं के बारे में चर्चा की। विशेष अध्यापक अमित कुमार ने यूनिक डिसेबिलिटी आईडेंटिटी कार्ड की बनवाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की। महिन्द्र कुमार ने कहा कि प्रशस्त एप के बारे में चर्चा की। डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि समावेशी शिक्षा में सामान्य शिक्षक को दिव्यांग बच्चों की जरूरतों के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
इस मौके पर अध्यापक प्रमोद कुमार, राज कुमार, मोनू, संगीता रानी, सीमा रानी, कविता, सुमन बाला, सोनिया मान, परमजीत कौर, रजत कुमार, नवीन, विकास, सूरजभान, गोविन्द, मुकेश, ईश्वर दयाल, सोनिया, संजीव कुमार, कैलाश कुमार, बलराज, मान सिंह, लाभ सिंह, राजीव सैनी, धर्मवीर लठवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा देवी, परमजीत कौर, सुरिन्द्र कौर, दर्शना देवी, सीमा देवी, एसएमसी सदस्य रजनी, अभिभावक कुसुम, मीना, तबस्सुम, शंकरदास, नीतू, उपस्थित रहे। 








 

No comments:

Post a Comment