सुलेख प्रतियोगिता में ओजस्वी, कोमल व कनक ने पाया पहला स्थान
निपुण हरियाणा के तहत हुई क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता
स्कूल स्तर पर तीसरी, चौथी व पांचवीं में प्रथम आने वाले बच्चों ने लिया हिस्सागांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में सुलेख प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते सीआरसी व अध्यापक।
इन्द्री, 28 जनवरी
निपुण हरियाणा मिशन गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में क्लस्टर स्तरीय सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लस्टर संसाधन संयोजक एवं राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्याना के प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी ने की। संयोजन एबीआरसी सुखविन्द्र सिंह ने किया। निर्णायक मंडल की भूमिका हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, हिन्दी अध्यापक नरेश मीत और प्राथमिक शिक्षक विजय कुमार ने निभाई। प्रतियोगिता में विभिन्न प्राथमिक पाठशालाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीसरी, चौथी व पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में तीसरी कक्षा से ब्याना पाठशाला की छात्रा ओजस्वी ने पहला, बीड़ माजरी से भावना ने दूसरा और बदरपुर की मीरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चौथी कक्षा से बीड़ माजरी पाठशाला की कोमल ने पहला, ब्याना की मानवी ने दूसरा और बदरपुर की वंशु ने तीसरा स्थान पाया। पांचवीं कक्षा में ब्याना की कनक ने पहला, बीड़ माजरी के विष्णु ने दूसरा और बदरपुर की मिकइस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अरुण कुमार कैहरबा, नरेश मीत व विजय कुमार ने प्रतिभागियों की लेखन त्रुटियों को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को उनसे अवगत करवाया और निरंतर अभ्यास करते हुए लेखन को सुंदर व त्रुटिहीन बनाने का संदेश दिया। सीआरसी राम कुमार सैनी ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि लिखाई हमारे व्यक्तित्व की एक विशेषता है। लिखाई को सुंदर बनाने के लिए अध्यापकों को विशेष प्रयास करने की जरूरत है। एबीआरसी सुखविन्द्र ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी खंड स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर मुख्य शिक्षिका स्नेह लता, अध्यापक बलिन्द्र कुमार, संजीव कुमार, गोपाल सिंह, जितेन्द्र कुमार, कविता, सुरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment