संविधान से मिला समान न्याय, स्वतंत्रता और समानता का अधिकार: रामकुमार कश्यप
विधायक ने अनाज मंडी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर फहराया तिरंगा
ली परेड में शामिल टुकडिय़ों की सलामी
इन्द्री, 26 जनवरी
विधायक एवं चीफ व्हिप राम कुमार कश्यप ने कहा कि 1950 में 26 जनवरी को लागू हुएसंविधान के कारण सभी को समान न्याय स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला है। वे स्थानीय अनाज मंडी में आयोजित उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक ने इन्द्री में शहीद स्मारकों पर जाकर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में पहुंच कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। परेड़ की सलामी ली। समारोह के विशिष्ट अतिथि एसडीएम इन्द्री अशोक कुमार मुंजाल व खंड के अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। समारोह का मंच संचालन शिक्षा विभाग में हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया।
विधायक राम कुमार कश्यप ने अपने संबोधन में संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर, स्वतंत्रता सेनानियों व संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान को लागू होने के 75 साल होने के उपलक्ष्य में प्रदेश में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन का आयोजन किया गया। जो पवित्र संविधान के प्रति सरकार की सच्ची आस्था व निष्ठा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री के सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। गणतंत्र दिवस समारोह में सर्व विद्या पब्लिक स्कूल, मटक माजरी, रा. कन्या व.मा. विद्यालय, पीएम श्री रा. व.मा.विद्यालय, शहीद उधम सिंह व.मा. विद्यालय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गणतंत्र दिवस सामरोह में पुलिस अधिकारी मोहित की अगुवाई में विभिन्न टुकडिय़ों द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया गया, जिनमें से पुलिस की टुकड़ी पहले, शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय एनसीसी सीनियर विंग की लड़कियों की टुकड़ी दूसरे तथा सर्व विद्या पब्लिक स्कूल की टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही।
इनको किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किए जाने वाले व्यक्तियों में खंड समन्वयक ब्रह्मजीत सिंह, ग्राम सचिव नवीन कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर रविंद्र सैनी, गणित प्राध्यापिका सीमा गोयल, प्राथमिक शिक्षक धर्मवीर, लेखाकार विनय नारंग, नपा लेखाकार हाकम सिंह, हेल्पर अशोक कुमार, एएसआई राकेश, डाटा एंट्री ऑपरेटर मोहित, वनरक्षक राकेश,सहायक प्रबंधक सुनीता, एपीआरओ अनुराग, एमओ दीपक चौधरी, खानपुर के किसान गुरनाम सिंह, नीरू देवी संदीप कुमार, एएसआई प्रवेश कुमारी शामिल रहे।
इस अवसर पर एसडीएम अशोक कुमार, डीएसपी सतीश कुमार, बीईओ गुरनाम सिंह, बीडीपीओ गुरमलक सिंह, एसएमओ डॉ. सतबीर सिंह, बीएओ डॉ. अश्वनी कुमार, मार्किट सचिव जसबीर सिंह, नगरपालिका सचिव साहिल धनखड़, सीडीपीओ मीना रत्न, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील कांबोज खेड़ा, महिन्द्र पाल तोमर, विजय कश्यप, महिन्द्र सिंह पंजोखरा, महेम सिंह धीमान व राजेन्द्र मिड्ढ़ा उपस्थित रहे।DAINIK TRIBUNE
No comments:
Post a Comment