REPUBLIC DAY PREPARATION
उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरो पर
स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया जा रहा पूर्वाभ्यास
इन्द्री, 21 जनवरी
एसडीएम
अशोक कुमार मुंजाल के निर्देशन में उपमंडलीय गणतंत्र दिवस समारोह धृूमधाम
से मनाने के लिए स्थानीय नई अनाज मंडी में खंड के विभिन्न स्कूलों के
छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास शुरू हो गया।
हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार व संगीत अध्यापक संजीव कुमार की देखरेख में
विद्यार्थियों ने कार्यक्रमों की तैयारियां की। उन्होंने विद्यार्थियों को
प्रस्तुतियों को प्रभावी बनाने के सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि गणतंत्र
दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्तुतियां दी जाएंगी। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.
गुरनाम सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक रामिन्द्र कुमार व सहायक सूचना एवं
जनसंपर्क अधिकारी अनुराग ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया। बीईओ
डॉ. गुरनाम ने कहा कि 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्रता दिवस समारोह हमारे देश
का ऐतिहासिक पर्व है। इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए स्कूली
बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अच्छी प्रस्तुति देने के लिए
पूर्वाभ्यास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आपसी तालमेल व टीम भावना
से कार्य करने व पूर्वाभ्यास से बच्चे अच्छी प्रस्तुतियां दे सकते हैं।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अनुशासन में रहकर पूर्वाभ्यास करें
और समारोह स्थल पर अनुशासन में रहें। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि
जिन अध्यापकों की डयूटी बच्चों के साथ पूर्वाभ्यास कार्यक्रमों में लगी
है, वे अपनी देखरेख में ही बच्चों को समय पर समारोह स्थल पर लाएं और लेकर
जाएं। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को अन्तिम फूल डे्रस रिर्हसल होगी और 26
जनवरी को समारोह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। संजीव कुमार,
सीमा, सोनिया कांबोज, दिलप्रीत, अशोक कुमार के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक
टीमों ने रिहर्सल की। शारीरिक शिक्षा अध्यापक दुष्यंत कुमार, रीतू रानी,
अनिल कुमार, बलविन्द्र सिंह, संजीव कुमार, बलवान सिंह, धीरज कुमार, अशोक
कुमार व प्रदीप कुमार के द्वारा मासपीटी की तैयारियां करवाई गई। ![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEijrruA3Lehusf_unjHrsY8WN7_0UumPnAGc8i8qydagcR4bBerrq9JARuXlrXTeCkAWdap2jTGK772h3PXydwpNe_kaIrYTljpaLHW7gQN5VGxwR-Kl_zi3J472nmy67G50GnbgU_tf5-Ax8YdfSuhkHI1uSmAzGegzYOm66NBKAhd2tA8pV_7mCkB14v2/w520-h640/Screenshot_2025-01-26-17-37-23-66_c37d74246d9c81aa0bb824b57eaf7062.jpg) |
INDORE SAMACHAR |
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEja9hvzCZVCLCcTIgvI_prWcSJparZkIEUpPWrscttSHu-lqDoKoAIZR7bzcDny9KSmb0fty2AynQbxqZHssgqZ3_U-6hhYh5c0UEuzcbkNsleEOHJgYlcaIZLpRX5Y5mn_LWEFXuDuqN-DxBdgYhKzAgAuLb9V8w8_nZevJOyBKt5-OZRf9zZwsZquF_CB/w526-h640/Screenshot_2025-01-26-06-44-47-88_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg) |
DAINIK TRIBUNE 26-1-2025 |
No comments:
Post a Comment