प्रकृति व संस्कृति से जुड़ा है लोहड़ी पर्व: अरुण कैहरबा
हर्षोल्लास के साथ मनाया लोहड़ी पर्व
अग्रि जलाकर बांटी मुंगफली, गजक व मक्की के दाने
इन्द्री, 13 जनवरी
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास व परंपरागत रीति से मनाया गया। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, अंग्रेजी प्राध्यापक राजेश सैनी, हिन्दी अध्यापक नरेश मीत की अगुवाई में स्कूल परिसर में अग्रि जलाई गई। इस मौके पर मुंगफली, गजक और मक्की की फलियां वितरित की गई। अरुण कैहरबा, राजेश सैनी व नरेश मीत ने कहा कि भारत पर्वों व त्योहारों का देश है। ये त्योहार जहां हमारी प्रकृति से जुड़े हुए हैं, वहीं ये संस्कृति को भी समृद्ध करते हैं। व्यस्तता भरे जीवन में यह त्योहार हमें उल्लास और उमंग के अवसर उपलब्ध करवाते हैं और लोगों को एक मंच पर एकजुट करने का भी काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कंपकंपाती ठंड में लोहड़ी का पर्व लोगों को सर्दी का सामना करने कारने का संदेश देता है। लोग आग जलाकर ठंड को भगाते हैं, वहीं मुंगफली, रेवड़ी व गजक आदि का सेवन करके अंदरूनी गर्माहट प्राप्त करते हैं। आग के पास ही लोग गीत गाते हैं और नृत्य करके खुशी का इजहार करते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य त्योहारों की तरह ही लोहड़ी के साथ ही लोक कथाएं जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि लोहड़ी से अगले दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। इस दिन के बाद प्रकृति भी नया मोड़ लेती है। सर्दी का प्रभाव कम होने लगता है और बच्चे पतंग उड़ाकर खुशी का इजहार करते हैं। कार्यक्रम में मिड-डे-मील वर्कर सुषमा, प्रवीण कौर, ग्रुप डी कर्मचारी हरी, संदीप, किशोर, अंश, गीता आदि ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment