Thursday, January 5, 2023

SMC TRAINING IN GMSSSS BIANA (KARNAL)

 समाज में शिक्षा अनुकूल वातावरण बनाने में भूमिका निभाए एसएमसी: अरुण कैहरबा

कहा: स्कूल में शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता की जरूरत

एसएमसी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

इन्द्री 5 जनवरी

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल प्रबंध कमेटी की एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएमसी सदस्यों को ई-अधिगम सहित विभिन्न कार्यक्रमों व जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने की और प्रशिक्षण का संचालन एबीआरसी सुखविन्द्र सिंह व प्राध्यापक राजेश कुमार ने किया। एसएमसी सदस्यों को संबोधित करते हुए अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि एसएमसी व अभिभावक-अध्यापक एसोसिएशन किसी भी स्कूल के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा सुनिश्चित करने में अध्यापकों के एकांगी प्रयास तब तक कामयाब नहीं हो पाएंगे, जबतक उन्हें अभिभावकों व सदस्यों का पूर्ण सहयोग नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 को लागू करने तथा संविधाननिर्माताओं व समाज सुधारकों के सपनों का समाज  बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। उन्होंने देश की पहली शिक्षिका सावित्रीबाई फुले को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समाज सुधाक महात्मा ज्योतिबा फुले के साथ मिलकर लड़कियों और समाज के वंचित वर्गों की शिक्षा की शुरूआत की थी। 1848 में उन्होंने लड़कियों का पहला स्कूल स्थापित किया। समाजसुधारकों के प्रयासों से आज सभी की शिक्षा की बात हो रही है। लेकिन हमारे वातावरण में ऐसे कितने ही तत्व हैं, जिनसे अच्छी शिक्षा आज भी चुनौती बनी हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए शिक्षा की बात करनी होगी। विद्यार्थियों से पढ़ाई के बारे में चर्चा करनी होगी। उन्होंने कहा कि शीतकालीन अवकाश के दौरान दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं लग रही हैं। इन कक्षाओं में सभी विद्यार्थियों का शामिल होना जरूरी है। विद्यार्थियों की स्कूल में शत-प्रतिशत उपस्थिति में अभिभावकों की जागरूकता के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है।


एबीआरसी सुखविन्द्र सिंह ने सदस्यों को उनके कत्र्तव्यों के बारे में बताते हुए कहा कि सभी एसएमसी सदस्य स्कूल परिवार के अहम सदस्य मानकर अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि स्कूल की दसवीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ई-अधिगम के तहत टैब दिए गए हैं। उन टैब का सीखने-सिखाने के उद्देश्य से ही प्रयोग किया जाए। इसमें भी सदस्यों की अहम भूमिका होगी। गांव राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल ब्याना शिक्षा विभाग की हर गतिविधि में अग्रणी भूमिका निभाता है। स्कूल के अनेक विद्यार्थी शैक्षिक गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलों में खण्ड, जिला व राज्य स्तर पर स्कूल व गांव का नाम रोशन कर चुके हैं। अपने स्कूल को आगे बढ़ाने के लिए यदि सभी सदस्य अपना योगदान करेंगे तो यह उपलब्धियां और अधिक बढ़ती जाएंगी। इस मौके पर एसएमसी प्रधान रजनी, सदस्य मनप्रीत कौर, मनप्रीत, प्रवीण कौर, राजबाला, किरण, धर्मवीर, सतीश राणा, सीमा उपस्थित रहे।   




No comments:

Post a Comment