Monday, January 30, 2023

गांधी जी सत्य को ही परमात्मा मानते थे: अरुण 

पुण्यतिथि पर गांधी जी के सपनों का भारत विषय पर चर्चा आयोजित

कुष्ठ रोग निवारण की दिलाई शपथ

न्द्री, 30 जनवरी
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी के सपनों का भारत विषय पर चर्चा की गई। इस मौके पर हिन्दी प्राध्यापक डॉ. सुभाष चन्द ने विद्यार्थियों को कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव नहीं करने और कुष्ठ की समाप्ति के लिए जागरूकता अपनाने की शपथ दिलाई। मंच संचालन शारीरिक विज्ञान प्राध्यापक नरेन्द्र कुमार व हिन्दी अध्यापक नरेश कुमार मीत ने की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी प्रधााचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि महात्मा गांधी भारत के ही नहीं दुनिया के एक महान नेता और दार्शनिक हैं। उन्होंने भारत में देश की आजादी का नेतृत्व किया। आजादी के बाद जब उनके सपनों के भारत निर्माण का वक्त आया तो 30 जनवरी, 1948 को एक पथभ्रष्ट हो चुके सिरफिरे नौजवान ने उनकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि गांधी जी का जीवन और संघर्ष सत्य के लिए प्रयोग को समर्पित थे। उन्होंने अपने जीवन में सत्य, अहिंसा, सादगी और अंत्योदय पर बल दिया। जब लोग परमात्मा को ही सत्य मानने की बात करते थे, तब गांधी जी ने कहा कि सत्य ही परमात्मा है। यदि हम अपने जीवन में सच्चाई की उपेक्षा करते हैं और झूठ का कारोबार करते हैं, तो धार्मिक होने का दिखावा करके हम परमात्मा से कोसों दूर हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में सत्य को अपनाना सबसे अहम है। वे समाज के सबसे कमजोर वर्ग के हितों को सबसे ऊपर रखते थे। उनका मानना था कि किसी भी कर्म की उपयोगिता इससे ही तय होगी कि वह कर्म समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को कितना लाभान्वित कर रहा है। सत्ताधारियों को उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि कोई काम करते हुए वे ध्यान रखें कि इससे समाज के सबसे निचले पायदान के लोगों को कितना लाभ होगा।

अरुण कैहरबा ने कहा कि गांधी जी स्वच्छता को सबसे ज्यादा अहमियत देते थे। एक बार जब उनसे किसी ने पूछ लिया कि आप स्वच्छता और आजादी में से किसे प्राथमिकता देंगे तो उन्होंने कहा था कि दोनों उन्हें प्रिय हैं। लेकिन आजादी थोड़े समय के बाद मिल सकती है, लेकिन स्वच्छता की हर समय जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।

स्कूल के दस विद्यार्थियों ने खंड स्तरीय भाषा प्रतियोगिताओं में पाया प्रथम स्थान-

कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने बताया कि खंड स्तरीय भाषा प्रतियोगिताओं में स्कूल के दस विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं और कक्षा वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है। छठी से आठवीं कक्षा वर्ग की वाद विवाद प्रतियोगिता में छठी कक्षा की परी सैनी, स्पैल बी में छठी कक्षा की अंशिका, सातवीं कक्षा की छात्रा यशवी, आठवीं कक्षा के हर्षित, कहानी लेखन में छठी कक्षा की हर्षिका, सातवीं कक्षा की छात्रा देवांशी ने पहला स्थान पाया है। नौवीं से 12वीं कक्षा वर्ग की वाद-विवाद प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं की छात्रा सुभाना, कविता लेखन में नौवीं कक्षा के छात्र मनप्रीत सिंह और 11वीं कक्षा की छात्रा मंजीत कौर, अंग्रेजी टैंस प्रश्रोत्तरी में नौवीं कक्षा की छात्रा तनुश्री पहले स्थान पर रहे हैं। सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने तालियों के साथ प्रथम स्थान पर आए विद्यार्थियों का स्वागत किया।
इस मौके पर प्राध्यापक संजीव कुमार, बलविन्द्र सिंह, सतीश कांबोज, सतीश राणा, राजेश कुमार, अनिल कुमार, सलिन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, मुकेश खंडवाल, विनोद कुमार, विवेक कुमार, राजेश सैनी, डॉ. महावीर सिंह, सीमा गोयल, गोपाल दास, चन्द्रवती उपस्थित रहे। 



JAGMARG 31-1-2023

 



No comments:

Post a Comment