Saturday, January 28, 2023

COMPETITIONS OF LANGUAGE IN SMAGRA SHIKSHA OFFICE INDRI

 भाषा व्यक्तित्व निर्माण में निभाती अहम भूमिकाः डाॅ. राममूर्ति शर्मा

वाद-विवाद प्रतियोगिता में ब्याना स्कूल की परी सैनी व सुभाना ने पाया पहला स्थान

भाषा प्रतियोगिताओं में खंड के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने की शिरकत


इन्द्री, 28 जनवरी
इन्द्री स्थित समग्र शिक्षा कार्यालय और साथ लगती राजकीय माॅडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में खंड स्तरीय भाषा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के विभिन्न कौशलों पर आधारित प्रतियोगिताओं में खंड के अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बीआरपी रविन्द्र शिल्पी, कविता रानी व धर्मेन्द्र सिंह की देखरेख में  कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ. राममूर्ति शर्मा ने शिरकत की और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, सुरेन्द्र कुमार, प्रमोहन, प्रेम सिंह, प्रवीन कुमारी, तरुण पंवार, अंग्रेजी प्राध्यापक राजेश कुमार, इन्द्रपाल सिंह, सतीश कुमार, ज्योति आदि ने छठी से आठवीं और नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए आयोजित अलग-अलग प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ. राममूर्ति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में छठी कक्षा में राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ब्याना की छात्रा परी सैनी पहला स्थान प्राप्त किया। आठवीं कक्षा में चैगावां स्कूल के पर्व ने पहला स्थान हासिल किया। अंग्रेजी स्पेल बी प्रतियोगिता में राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्याना के छात्र-छात्राओं दबदबा रहा। छठी कक्षा में इस स्कूल की अंशिका, सातवीं में यशवी और आठवीं में हर्शित पहले स्थान पर रहे। हिन्दी वर्तनी में छठी कक्षा से खानपुर स्कूल की हिमांशी, सातवीं कक्षा से खुखनी राजकीय माध्यमिक स्कूल की आरती और आठवीं कक्षा से हिनौरी स्कूल की उषा पहले स्थान पर रही। कहानी लेखन में छठी कक्षा से ब्याना स्कूल की हर्षिका, सातवीं में इसी स्कूल की देवांशी, आठवीं कक्षा से लड़कों के राजकीय स्कूल इन्द्री के हर्ष ने पहला स्थान पाया।

कक्षा नौ से बारह वर्ग की हिन्दी कहानी लेखन प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा से गढ़ी जाटान स्कूल की छात्रा यशिका, कक्षा-ग्यारहवीं से कन्या स्कूल इन्द्री की छात्रा महक और बारहवीं कक्षा से भी इसी स्कूल की छात्रा प्रियंका ने पहला स्थान पाया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा से राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल ब्याना की छात्रा सुभाना ने पहला स्थान पाया। ग्यारहवीं कक्षा से कन्या स्कूल इन्द्री की छात्रा तमन्ना ने पहला स्थान पाया। कविता लेखन प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा से राजकीय स्कूल ब्याना के छात्र मनप्रीत सिंह, ग्यारहवीं कक्षा से इसी स्कूल की छात्रा मंजीत कौर पहले स्थान पर रहे। अंग्रेजी टैंस क्विज में नौवीं कक्षा से ब्याना स्कूल की छात्रा तनुश्री, ग्यारहवीं कक्षा से कन्या स्कूल से रिया, बारहवीं कक्षा से इसी स्कूल की प्रियांशी ने पहला स्थान प्राप्त किया।

खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ. राममूर्ति शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भाषा व्यक्तित्व निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाती है। जिन विद्यार्थियों का लेखन व मौखिक अभिव्यक्ति कौशल अच्छा होता है, वे अपने लक्ष्य के अनुसार जल्दी आगे बढ़ जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहानी व कविताएं भी सुनीं और उन्हें पूरी लगन के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एबीआरसी युगल किशोर, पूजा गर्ग, बारूराम, सविता, कविता, नीतू कांबोज, निशा, अनुपमा, रीना देवी, प्रियंका देवी, गरिमा, लेखाकार विनय नारंग, सुरिन्द्र शर्मा, लिपिक प्रदीप कुमार का अहम योगदान रहा





No comments:

Post a Comment