जिला स्तरीय विज्ञान रोल प्ले में ब्याना स्कूल की टीम रही प्रथम
2022 में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में किया शानदार प्रदर्शन
इन्द्री, 1 जनवरी
जिला स्तरीय जवाहर लाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी व रोल प्ले प्रतियोगिता में गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल में पहुंचने पर विजेता विद्यार्थियों का कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा व अध्यापकों ने स्वागत किया। स्कूल की नाटक की टीम द्वारा खेले गए-से नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक नाटिका ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। रोल प्ले प्रतियोगिता में स्कूल की टीम में शामिल नौवीं कक्षा के विद्यार्थी मनप्रीत, अंशुल, अंकुश, हैप्पी और नैतिक ने शानदार अभिनय करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के भयानक रूप को उजागर किया और इससे मुक्ति के लिए जागरूकता का आह्वान किया। इसके अलावा गणित प्राध्यापक सीमा गोयल, सतीश राणा व गोपाल दास के मार्गदर्शन में स्कूल की छात्रा तनुश्री द्वारा ट्रिगनोमेट्री और इसके प्रयोग पर आधारित मॉडल ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राध्यापक विवेक कुमार व अनिल पाल के मार्गदर्शन में छात्र हार्दिक द्वारा मेगनेटिक लैविटेशन विषय पर बनाए गए मॉडल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली अनेक गतिवधियों में हिस्सा लेने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्याना के अनेक विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि कल्चरल फेस्ट में बारहवीं कक्षा की छात्रा तनवी ने रागणी गायन में जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। कल्चरल फेस्ट में स्कूल की जूनियर नाटक टीम ने जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। नाटक की सीनियर टीम व लोक समूह नृत्य ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। जिला स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता में 11वीं की छात्रा मुस्कान ने प्रथम स्थान हासिल किया। एससीईआरटी व डाईट द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली रोल प्ले प्रतियोगिता में स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही थी। खंड स्तर पर प्रथम आने के बाद जिला स्तरीय युवा संसद में स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही। कला उत्सव में स्कूल की छात्रा स्मृति ने जिला स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया और राज्य स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। एनएसक्यूएफ के तहत स्कूल में चलाए जा रहे कृषि तथा ब्यूटी एवं वेलनेस कोर्स के विद्यार्थियों ने अपने मॉडलों के साथ जिला स्तर पर प्रतिभागिता की। अध्यापक निर्मलजीत सिंह के मार्गदर्शन में एकीकृत कृषि विषय पर स्कूल की छात्रा कनिष्का, माही व लवप्रीत द्वारा बनाए गए मॉडल ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया और राज्य स्तर पर भी अपना प्रदर्शन किया। कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता में स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद स्कूल के अनेक खिलाडिय़ों ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अपने शानदार प्रदर्शन के बूते स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र लाभ सिंह ने राज्य स्तर पर कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।
स्कूल के पांच विद्यार्थियों का सूपर-100 में चयन हुआ। देश के उच्च स्तरीय संस्थानों में विभिन्न कोर्सों में चयन की तैयारी की लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए बुनियाद मिशन में स्कूल के दो विद्यार्थियों- देवेन्द्र व गुरप्रीत का चयन हुआ।
अरुण कैहरबा ने बताया कि स्कूल में फ्लावर मैन डॉ. रामजी जयमल द्वारा लगाई गई कईं किस्म के फूलों की पौध को विभिन्न स्कूलों द्वारा प्राप्त किया गया और स्कूल सौंदर्यीकरण की मुहिम को आगे बढ़ाया। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. सुभाष, संजीव कुमार, दिनेश कुमार, बलविन्द्र सिंह, राजेश कुमार, संदीप कुमार, डॉ. महावीर सिंह, अनिल पाल, मुकेश कुमार, गोपाल दास, सन्नी चहल, राजेश सैनी, सलिन्द्र कुमार, नरिन्द्र कुमार, नरेश मीत, चन्द्रवती, स्नेह लता, गोपाल सिंह, सुरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, लिपिक आशीष कांबोज, निशा कांबोज, निर्मलजीत सिंह उपस्थित रहे। DAILY YUGMARG 2-1-2023 JAGMARG 2-1-2023
No comments:
Post a Comment