Saturday, January 28, 2023

REPUBLIC DAY-2023 IN GMSSSS BIANA

 रा.माॅ.सं.व.मा.विद्यालय ब्याना में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

सरपंच ने तिरंगा फहराया

गांव की पढ़ी-लिखी लड़कियों, स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित


इन्द्री, 26 जनवरी
गांव ब्याना स्थित राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके देशभक्ति व बेटियों के प्रति समानता का संदेश दिया। गांव की सरपंच अंजू रानी व उनके जीवन साथी विपिन कांबोज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए तिरंगा झंडा फहराया। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने की। कार्यक्रम में नंबरदार संजीव कुमार, नंबरदार सुभाष कांबोज, पंचायत सदस्य मान सिंह सैनी, कुलविन्द्र सिंह, रवि कुमार, कृष्ण कुमार, प्रिंस, राहुल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मंच संचालन अध्यापक नरेश मीत व मुकेश खंडवाल ने किया। हिन्दी प्राध्यापक डाॅ.सुभाष चंद ने आए अतिथियों का स्वागत करते हुए बेटियों की समानता पर आधारित अपने स्वरचित कविता गा कर सुनाई। कार्यक्रम मंे गांव की शिक्षित एवं प्रशिक्षित बेटियां नीतू, उर्मि, मेनका, भूपिन्द्र कौर व चंदा, सत्र के दौरान जिला स्तर पर प्रथम आए विद्यार्थियों, परीक्षाओं में प्रथम आए विद्यार्थियों को पंचायत के द्वारा सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि अंजू व विपिन कांबोज ने स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लड़कियों की हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका रही है। लड़कियों को आगे बढ़ने में कोई मुश्किल ना हो, इसके लिए पंचायत कार्य करती रहेगी। नंबरदार संजीव कुमार ने कहा कि स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन रहा है, यह खुशी की बात है। एमएससी गणित गांव की बेटी उर्मि ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बेहतर लिखित संविधान है। इसकी छत्रछाया में हम सब आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने अपने छोटे भाई-बहनों को कर्मठता व लगन से आगे बढ़ने का संदेश दिया। प्राध्यापक सतीश कांबोज व विनोद कुमार ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आजादी के लिए कुर्बानियां देने वाले शहीदों व स्वतंत्रता सनानियों को याद किया। कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कैहरबा ने कहा कि देश की आजादी के लिए अथक मेहनत करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व संविधान निर्माताओं के सपने का भारत निर्माण करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसमें शिक्षा का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले स्थापित हुआ ब्याना का राजकीय स्कूल कईं गांव के शिक्षा हितैषी लोगों, समाजसेवियों व अध्यापकों के योगदान की बदौलत निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। मौजूदा शिक्षा सत्र में स्कूल के विद्यार्थियों ने अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। स्कूल के 15 विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने परीक्षाओं के दृष्टिगत अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा पर खास ध्यान देने की अपील की। इस मौके पर समाजसेवी महेन्द्र गोयल, प्राध्यापक संजीव कुमार, बलविन्द्र सिंह, राजेश कुमार, राजेश सैैना, सीमा गोयल, निशा कांबोज, स्नेह लता, सन्नी चहल, संदीप कुमार, नरेंद्र, सहित सभी अध्यापक और गांव के अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

























































No comments:

Post a Comment