Monday, January 30, 2023

गांधी जी सत्य को ही परमात्मा मानते थे: अरुण 

पुण्यतिथि पर गांधी जी के सपनों का भारत विषय पर चर्चा आयोजित

कुष्ठ रोग निवारण की दिलाई शपथ

न्द्री, 30 जनवरी
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी के सपनों का भारत विषय पर चर्चा की गई। इस मौके पर हिन्दी प्राध्यापक डॉ. सुभाष चन्द ने विद्यार्थियों को कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव नहीं करने और कुष्ठ की समाप्ति के लिए जागरूकता अपनाने की शपथ दिलाई। मंच संचालन शारीरिक विज्ञान प्राध्यापक नरेन्द्र कुमार व हिन्दी अध्यापक नरेश कुमार मीत ने की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी प्रधााचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि महात्मा गांधी भारत के ही नहीं दुनिया के एक महान नेता और दार्शनिक हैं। उन्होंने भारत में देश की आजादी का नेतृत्व किया। आजादी के बाद जब उनके सपनों के भारत निर्माण का वक्त आया तो 30 जनवरी, 1948 को एक पथभ्रष्ट हो चुके सिरफिरे नौजवान ने उनकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि गांधी जी का जीवन और संघर्ष सत्य के लिए प्रयोग को समर्पित थे। उन्होंने अपने जीवन में सत्य, अहिंसा, सादगी और अंत्योदय पर बल दिया। जब लोग परमात्मा को ही सत्य मानने की बात करते थे, तब गांधी जी ने कहा कि सत्य ही परमात्मा है। यदि हम अपने जीवन में सच्चाई की उपेक्षा करते हैं और झूठ का कारोबार करते हैं, तो धार्मिक होने का दिखावा करके हम परमात्मा से कोसों दूर हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में सत्य को अपनाना सबसे अहम है। वे समाज के सबसे कमजोर वर्ग के हितों को सबसे ऊपर रखते थे। उनका मानना था कि किसी भी कर्म की उपयोगिता इससे ही तय होगी कि वह कर्म समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को कितना लाभान्वित कर रहा है। सत्ताधारियों को उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि कोई काम करते हुए वे ध्यान रखें कि इससे समाज के सबसे निचले पायदान के लोगों को कितना लाभ होगा।

अरुण कैहरबा ने कहा कि गांधी जी स्वच्छता को सबसे ज्यादा अहमियत देते थे। एक बार जब उनसे किसी ने पूछ लिया कि आप स्वच्छता और आजादी में से किसे प्राथमिकता देंगे तो उन्होंने कहा था कि दोनों उन्हें प्रिय हैं। लेकिन आजादी थोड़े समय के बाद मिल सकती है, लेकिन स्वच्छता की हर समय जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।

स्कूल के दस विद्यार्थियों ने खंड स्तरीय भाषा प्रतियोगिताओं में पाया प्रथम स्थान-

कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने बताया कि खंड स्तरीय भाषा प्रतियोगिताओं में स्कूल के दस विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं और कक्षा वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है। छठी से आठवीं कक्षा वर्ग की वाद विवाद प्रतियोगिता में छठी कक्षा की परी सैनी, स्पैल बी में छठी कक्षा की अंशिका, सातवीं कक्षा की छात्रा यशवी, आठवीं कक्षा के हर्षित, कहानी लेखन में छठी कक्षा की हर्षिका, सातवीं कक्षा की छात्रा देवांशी ने पहला स्थान पाया है। नौवीं से 12वीं कक्षा वर्ग की वाद-विवाद प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं की छात्रा सुभाना, कविता लेखन में नौवीं कक्षा के छात्र मनप्रीत सिंह और 11वीं कक्षा की छात्रा मंजीत कौर, अंग्रेजी टैंस प्रश्रोत्तरी में नौवीं कक्षा की छात्रा तनुश्री पहले स्थान पर रहे हैं। सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने तालियों के साथ प्रथम स्थान पर आए विद्यार्थियों का स्वागत किया।
इस मौके पर प्राध्यापक संजीव कुमार, बलविन्द्र सिंह, सतीश कांबोज, सतीश राणा, राजेश कुमार, अनिल कुमार, सलिन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, मुकेश खंडवाल, विनोद कुमार, विवेक कुमार, राजेश सैनी, डॉ. महावीर सिंह, सीमा गोयल, गोपाल दास, चन्द्रवती उपस्थित रहे। 



JAGMARG 31-1-2023

 



Sunday, January 29, 2023

SWACHTA ABHIYAN IN GARHPUR TABU, BLOCK- INDRI (KARNAL)

 सुंदरता व स्वास्थ्य की बुनियाद है स्वच्छता: बीएस मलिक

गढ़पुर टापू में पूर्व उपायुक्त ने चलाया स्वच्छता अभियान

निकाली जागरूकता रैली

इन्द्री, 29 जनवरी
यमुना के साथ लगते गांव गढ़पुर टापू में हैल्थ एजूकेशन एंड एनवायरमेंट सोसायटी के तत्वावधान में पूर्व उपायुक्त बीएस मलिक की अगुवाई में स्वच्छता एवं पोलिथीन मुक्ति अभियान चलाया गया। अभियान में सोसायटी के उपाध्यक्ष संदीप लाठर, अध्यापक महिन्द्र खेड़ा, अरुण कैहरबा, धर्मवीर लठवाल, मान सिंह चंदेल, नंबरदार नौशाद, दलबीर, इरशाद, नूरदीन, शमशाद हसन सहित अनेक ग्रामीणों ने शिरकत की। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कैहरबा, महिन्द्र खेड़ा व धर्मवीर लठवाल की अगुवाई में राजकीय  प्राथमिक पाठशाला के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। पोलथीन जहर है, धरती पर कहर है, गली-गली में जाना है-स्वच्छता अभियान चलाना है, सुण ले चाची सुण ले ताई, सारे मिलकर करो सफाई, गलियों में गंदगी डालना बंद करो, नालियों में पोलिथीन डालना बंद करो आदि नारों के जरिये बच्चों ने गांव को गुंजायमान कर दिया। रैली में स्कूल के विद्यार्थी जश्न, अमजद व दिवेन ने मुख्य भूमिका निभाई।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला में आयोजित सभा में सरपंच प्रतिनिधि नौशाद नंबरदार, स्कूल अध्यापक धर्मवीर लठवाल, परविन्द्र कौर व नरेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। सेवानिवृत्त आईएएस बीएस मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता को खास अहमियत देते थे। उनका मानना था कि स्वच्छता ही ईश्वर है। स्वच्छता से ही सुंदरता और स्वास्थ्य के दरवाजे खुलते हैं। उन्होंने कहा कि पोलिथीन, खुले में शौच और कांग्रेस घास पर्यावरण व स्वच्छता के सबसे बड़े दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि पोलिथीन पर प्रतिबंध लगवाने के लिए उन्होंने प्रयास किए थे, जिससे विधानसभा में सर्वसम्मति से पोलिथीन पर प्रतिबंध के लिए कानून बनाया गया था। लेकिन लोकतंत्र में जब तक जनता किसी चीज को गलत मानकर उसका इस्तेमाल नहीं रोकती, तब तक कोई प्रतिबंधात्मक कानून सफल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या, दहेज सहित विभिन्न सामाजिक बुराईयों के खिलाफ कानून बने हुए हैं, लेकिन जब तक समाज इन बुराईयों समाप्त करने के लिए सक्रिय प्रयास नहीं करेगा, तब तक ये कानून बेमानी रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोग पोलिथीन का नाजायज इस्तेमाल करते हैं और इसके समुचित निस्तारण की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता है। कहीं भी पोलिथीन को डाल देने से होने वाले नुकसान के प्रति उदासीनता पसरी हुई है। उन्होंने कहा कि पोलिथीन नालियों व  नालों में पानी के प्रवाह को बाधित कर रहा है। धरती में पानी जाने के रास्ते पोलिथीन ने रोक लिए हैं। उन्होंने कहा कि पोलिथीन पर रोक लगाकर ही हम अपनी धरती, पानी और पर्यावरण को बचा सकते हैं।

मंच संचालन करते हुए अरुण कैहरबा ने कहा कि जो गंदगी हम पैदा करते हैं, उसके निस्तारण पर ध्यान देना चाहिए। कहीं भी कूड़ा डाल देने की आदत के कारण ही चारों तरफ गंदगी दिखाई देती है।
ग्रामीणों ने उठाई स्कूल को अपग्रेड करने की मांग-
लोगों ने पूर्व उपायुक्त बीएस मलिक के सामने गांव में प्राथमिक स्कूल के बाद बच्चों के घर पर ही रहने और आगे ना पढऩे की समस्या उठाते हुए मांग की कि गांव के स्कूल को अपग्रेड करके कम से कम मिडल स्कूल का दर्जा दिया जाए। सरपंच प्रतिनिधि नौशाद नंबरदार ने कहा कि उनका गांव सबसे पिछड़ा हुआ गांव है। लोगों के पास साधन व सुविधाएं नहीं हैं। गढ़ीबीरबल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की गांव से दूरी चार किलोमीटर से अधिक है। नन्हें बच्चों का वहां तक जाना मुश्किल होता है और वे पढ़ाई के अधिकार से वंचित हो रहे हैं। बीएस मलिक ने कहा कि समस्या को लेकर पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण स्थानीय विधायक व मुख्यमंत्री से मिलें और उनके सामने अपनी समस्या रखें। 






















Saturday, January 28, 2023

COMPETITIONS OF LANGUAGE IN SMAGRA SHIKSHA OFFICE INDRI

 भाषा व्यक्तित्व निर्माण में निभाती अहम भूमिकाः डाॅ. राममूर्ति शर्मा

वाद-विवाद प्रतियोगिता में ब्याना स्कूल की परी सैनी व सुभाना ने पाया पहला स्थान

भाषा प्रतियोगिताओं में खंड के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने की शिरकत


इन्द्री, 28 जनवरी
इन्द्री स्थित समग्र शिक्षा कार्यालय और साथ लगती राजकीय माॅडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में खंड स्तरीय भाषा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के विभिन्न कौशलों पर आधारित प्रतियोगिताओं में खंड के अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बीआरपी रविन्द्र शिल्पी, कविता रानी व धर्मेन्द्र सिंह की देखरेख में  कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ. राममूर्ति शर्मा ने शिरकत की और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, सुरेन्द्र कुमार, प्रमोहन, प्रेम सिंह, प्रवीन कुमारी, तरुण पंवार, अंग्रेजी प्राध्यापक राजेश कुमार, इन्द्रपाल सिंह, सतीश कुमार, ज्योति आदि ने छठी से आठवीं और नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए आयोजित अलग-अलग प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ. राममूर्ति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में छठी कक्षा में राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ब्याना की छात्रा परी सैनी पहला स्थान प्राप्त किया। आठवीं कक्षा में चैगावां स्कूल के पर्व ने पहला स्थान हासिल किया। अंग्रेजी स्पेल बी प्रतियोगिता में राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्याना के छात्र-छात्राओं दबदबा रहा। छठी कक्षा में इस स्कूल की अंशिका, सातवीं में यशवी और आठवीं में हर्शित पहले स्थान पर रहे। हिन्दी वर्तनी में छठी कक्षा से खानपुर स्कूल की हिमांशी, सातवीं कक्षा से खुखनी राजकीय माध्यमिक स्कूल की आरती और आठवीं कक्षा से हिनौरी स्कूल की उषा पहले स्थान पर रही। कहानी लेखन में छठी कक्षा से ब्याना स्कूल की हर्षिका, सातवीं में इसी स्कूल की देवांशी, आठवीं कक्षा से लड़कों के राजकीय स्कूल इन्द्री के हर्ष ने पहला स्थान पाया।

कक्षा नौ से बारह वर्ग की हिन्दी कहानी लेखन प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा से गढ़ी जाटान स्कूल की छात्रा यशिका, कक्षा-ग्यारहवीं से कन्या स्कूल इन्द्री की छात्रा महक और बारहवीं कक्षा से भी इसी स्कूल की छात्रा प्रियंका ने पहला स्थान पाया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा से राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल ब्याना की छात्रा सुभाना ने पहला स्थान पाया। ग्यारहवीं कक्षा से कन्या स्कूल इन्द्री की छात्रा तमन्ना ने पहला स्थान पाया। कविता लेखन प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा से राजकीय स्कूल ब्याना के छात्र मनप्रीत सिंह, ग्यारहवीं कक्षा से इसी स्कूल की छात्रा मंजीत कौर पहले स्थान पर रहे। अंग्रेजी टैंस क्विज में नौवीं कक्षा से ब्याना स्कूल की छात्रा तनुश्री, ग्यारहवीं कक्षा से कन्या स्कूल से रिया, बारहवीं कक्षा से इसी स्कूल की प्रियांशी ने पहला स्थान प्राप्त किया।

खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ. राममूर्ति शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भाषा व्यक्तित्व निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाती है। जिन विद्यार्थियों का लेखन व मौखिक अभिव्यक्ति कौशल अच्छा होता है, वे अपने लक्ष्य के अनुसार जल्दी आगे बढ़ जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहानी व कविताएं भी सुनीं और उन्हें पूरी लगन के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एबीआरसी युगल किशोर, पूजा गर्ग, बारूराम, सविता, कविता, नीतू कांबोज, निशा, अनुपमा, रीना देवी, प्रियंका देवी, गरिमा, लेखाकार विनय नारंग, सुरिन्द्र शर्मा, लिपिक प्रदीप कुमार का अहम योगदान रहा





REPUBLIC DAY-2023 IN GMSSSS BIANA

 रा.माॅ.सं.व.मा.विद्यालय ब्याना में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

सरपंच ने तिरंगा फहराया

गांव की पढ़ी-लिखी लड़कियों, स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित


इन्द्री, 26 जनवरी
गांव ब्याना स्थित राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके देशभक्ति व बेटियों के प्रति समानता का संदेश दिया। गांव की सरपंच अंजू रानी व उनके जीवन साथी विपिन कांबोज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए तिरंगा झंडा फहराया। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने की। कार्यक्रम में नंबरदार संजीव कुमार, नंबरदार सुभाष कांबोज, पंचायत सदस्य मान सिंह सैनी, कुलविन्द्र सिंह, रवि कुमार, कृष्ण कुमार, प्रिंस, राहुल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मंच संचालन अध्यापक नरेश मीत व मुकेश खंडवाल ने किया। हिन्दी प्राध्यापक डाॅ.सुभाष चंद ने आए अतिथियों का स्वागत करते हुए बेटियों की समानता पर आधारित अपने स्वरचित कविता गा कर सुनाई। कार्यक्रम मंे गांव की शिक्षित एवं प्रशिक्षित बेटियां नीतू, उर्मि, मेनका, भूपिन्द्र कौर व चंदा, सत्र के दौरान जिला स्तर पर प्रथम आए विद्यार्थियों, परीक्षाओं में प्रथम आए विद्यार्थियों को पंचायत के द्वारा सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि अंजू व विपिन कांबोज ने स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लड़कियों की हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका रही है। लड़कियों को आगे बढ़ने में कोई मुश्किल ना हो, इसके लिए पंचायत कार्य करती रहेगी। नंबरदार संजीव कुमार ने कहा कि स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन रहा है, यह खुशी की बात है। एमएससी गणित गांव की बेटी उर्मि ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बेहतर लिखित संविधान है। इसकी छत्रछाया में हम सब आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने अपने छोटे भाई-बहनों को कर्मठता व लगन से आगे बढ़ने का संदेश दिया। प्राध्यापक सतीश कांबोज व विनोद कुमार ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आजादी के लिए कुर्बानियां देने वाले शहीदों व स्वतंत्रता सनानियों को याद किया। कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कैहरबा ने कहा कि देश की आजादी के लिए अथक मेहनत करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व संविधान निर्माताओं के सपने का भारत निर्माण करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसमें शिक्षा का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले स्थापित हुआ ब्याना का राजकीय स्कूल कईं गांव के शिक्षा हितैषी लोगों, समाजसेवियों व अध्यापकों के योगदान की बदौलत निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। मौजूदा शिक्षा सत्र में स्कूल के विद्यार्थियों ने अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। स्कूल के 15 विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने परीक्षाओं के दृष्टिगत अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा पर खास ध्यान देने की अपील की। इस मौके पर समाजसेवी महेन्द्र गोयल, प्राध्यापक संजीव कुमार, बलविन्द्र सिंह, राजेश कुमार, राजेश सैैना, सीमा गोयल, निशा कांबोज, स्नेह लता, सन्नी चहल, संदीप कुमार, नरेंद्र, सहित सभी अध्यापक और गांव के अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की।