Friday, December 2, 2022

YOUTH PARLIAMENT IN GMSSSS BIANA

 युवा संसद में पक्ष-विपक्ष में हुई तीखी बहस व नोंक-झोंक 

विद्यार्थियों ने निभाई प्रधानमंत्री, संसद अध्यक्ष, मंत्री व नेता प्रतिपक्ष की भूमिका

युवा संसद लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अभ्यास करवाने का बेहतरीन मंच: डॉ. मनोज रिंडल

इन्द्री, 2 दिसंबर

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एससीईआरटी गुरुग्राम व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन में युवा संसद का आयोजन किया गया। युवा संसद में विद्यार्थियों ने सदन अध्यक्ष, प्रधानमंत्री, मंत्रीमंडल के विभिन्न सदस्यों, नेता प्रतिपक्ष, विदेशी मेहमान, सदन महासचिव, सचिव व संसद सदस्यों की भूमिका निभाते हुए संसद की कार्रवाई को जीवंत कर दिया। संसद की कार्रवाई का निरीक्षण मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्राध्यापक व युवा संसद कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार रिंडल ने किया। राजनीति विज्ञान प्राध्यापक बलविन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित युवा संसद की कार्रवाई को कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुभाष चन्द ने भी देखी।


युवा संसद में अध्यक्ष की भूमिका इशिका कांबोज ने निभाई और सदन की कार्रवाई का संचालन कुशलता से किया। राष्ट्र गीत से कार्रवाई की शुरूआत हुई। उसके बाद नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। विदेशी मेहमान का स्वागत, प्रश्र काल, शून्य काल, बिल पेश करना और उस पर सदन में चर्चा, पक्ष व विपक्ष में तीखी बहस व नोंक-झोंक की कार्रवाई को विद्यार्थियों ने बेहद खूबसूरती के साथ जीवंत किया। प्रधानमंत्री की भूमिका में गुरप्रीत, गृहमंत्री आस्था, वित्त मंत्री सुभाना चौहान, मानव संसाधन मंत्री मीना, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री महक, पैट्रोलियम मंत्री रिया, कोयला मंत्री काजल, विपक्ष की नेता की भूमिका दीक्षा ने निभाई। युवा संसद में कुल 50 विद्यार्थियों ने शिरकत की।

युवा संसद की कार्रवाई देखने उपरांत मुख्य अतिथि व निरीक्षक के रूप में आए डाईट शाहपुर के प्राध्यापक डॉ. मनोज रिंडल ने कहा कि युवा संसद की कार्रवाई विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का ज्ञान व अभ्यास कराने का सबसे बेहतर मंच है। युवा संसद के प्रतिभागी हमारे देश की संसद की कार्रवाई के सभी पहलुओं से अवगत होते हैं। उन्होंने कहा कि जिला के छह खंडों से चार-चार स्कूलों में युवा संसद आयोजित करवाई जा रही है। जिला के सभी खंडों से एक-एक स्कूल की टीम का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। उसके बाद मंडल और फिर राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों को संसद की कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र की भावना के अनुरूप हर विद्यार्थी का प्रशिक्षण होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा संसद की कार्रवाई विद्यार्थियों को आत्मविश्वासपूर्ण मौखिक अभिव्यक्ति की कुशलताओं का प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति का अधिकार हमें हमारे संविधान ने दिया है। लेकिन इसका प्रयोग करना सीखना और सिखाना किसी भी शिक्षा संस्थान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। डॉ. सुभाष चंद व बलविन्द्र सिंह ने प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

haryana pradeep 3-12-2022

dainik jagmarg 3-12-2022




No comments:

Post a Comment