Friday, December 9, 2022

ROAD SAFETY AWARENESS DAY IN GMSSSS BIANA

 सडक़ सुरक्षा सजग समाज की पहचान: अरुण कैहरबा

जागरूकता दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में बोले कार्यकारी प्रधानाचार्य

अध्यापकों व विद्यार्थियों ने ली नियमों की पालना की शपथ

इन्द्री, 9 दिसंबर
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सडक़ सुरक्षा जागरूकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान सडक़ सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य व हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने की। संस्कृत प्राध्यापक संजीव कुमार ने विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा से संबंधित नियमों की पालना करने की शपथ दिलवाई।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि सडक़ सुरक्षा का मतलब सडक़ पर चलने के लिए निर्धारित नियमों की पालना करना है, जिससे खुद की और औरों की सुरक्षित यात्रा हो सके। उन्होंने कहा कि सडक़ पर पैदल चलने, दुपहिया व चौपहिया वाहनों पर चलने के लिए नियम निर्धारित किए गए हैं। लेकिन हम अक्सर इन नियमों की अवहेलना होते हुए देखते हैं। कईं बार किशोर व युवा बाइक पर तीन व चार सवार होकर चलते हुए दिखाई देते हैं। कईं बार हैल्मेट का प्रयोग नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना के कारण ही कितनी ही दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा किसी भी सजग समाज की पहचान है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की भूमिका है कि अपने घर व आस-पास लोगों को जागरूक करें। खुद भी संवेदनशीलता के साथ नियमों की पालना करते हुए सडक़ पर जाएं। उन्होंने स्कूल के लिए आते हुए और स्कूल से जाते हुए पैदल चलते हुए झुंड बनाकर नहीं चलने का संदेश दिया ताकि आने-जाने वाले लोगों को मुश्किल ना हो।

संस्कृत प्राध्यापक संजीव कुमार ने कहा कि संगोष्ठी में जो बातें कही जा रही हैं, वे कहने के लिए ही नहीं कही जा रही हैं। इन बातों पर अमल बेहद जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों व अध्यापकों को शपथ दिलवाते हुए दुपहिया वाहन पर चले हुए हेल्मेट का प्रयोग करने, कार चलाते हुए सीट बेल्ट लगाने, एंबूलेंस व फायर गाड़ी को प्राथमिकता से राह देने का संदेश दिया।
इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. सुभाष चन्द, सतीश कांबोज, सतीश राणा, बलविन्द्र सिंह, सलिन्द्र कुमार, बलराज, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, सन्नी चहल, मुकेश खंडवाल, संदीप कुमार, विनोद कुमार, गोपाल दास, सीमा गोयल, नरिन्द्र कुमार, नरेश मीत, चन्द्रवती, स्नेह लता, कविता, गोपाल सिंह उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment