Friday, December 2, 2022

WATER CONSERVATION AWARENESS RALLY IN GMSSSS BIANA (KARNAL)

 निकाली जल जागरूकता रैली                               दिया पानी बचाने का संदेश

इन्द्री, 30 नवंबर
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने गांव में जल जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने जोरदार नारे लगाए और लोगों को पानी बचाने का संदेश दिया। रैली को कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने नारों के साथ रवाना किया। रैली का नेतृत्व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुभाष चन्द, सतीश राणा, गोपाल दास, सन्नी चहल, सलिन्द्र कुमार, संजीव कुमार, विनोद कुमार ने किया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अरुण कैहरबा व डॉ. सुभाष चन्द ने कहा कि पानी प्रकृति की अनमोल देन है, जिसके बिना हम जीवित नहीं रह सकते। धरती पर काफी मात्रा में पानी है, लेकिन इसमें पीने लायक पानी बहुत कम है। जो पानी हमारे पास उपलब्ध है, उसका प्रबंधन करना ही एकमात्र रास्ता है, जिससे हम जीवन को संभव बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमें मिलजुल कर प्रयास पानी का सदुपयोग करने और पानी की एक-एक बूंद बचाने के लिए जागरूकता फैलानी होगी।
प्राध्यापक सतीश कांबोज, बलविन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, मुकेश खंडवाल, संदीप कुमार, डॉ. महाबीर सिंह, नरेन्द्र कुमार, नरेश मीत, निर्मलजीत सिंह, लिपिक आशीष कांबोज, कुलदीप, विद्यार्थी सुभाना चौहान, परी, अंकुश, अंशुल, मनप्रीत, हैप्पी, गुरप्रीत सहित कईं विद्यार्थियों ने रैली में सक्रिय सहयोग किया।





HARYANA PRADEEP 1-12-2022


No comments:

Post a Comment