अध्यापकों का विदाई व स्वागत समारोह आयोजित
इन्द्री, 5 दिसंबर
उपमंडल के गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल से स्थानांतरित होकर गए अध्यापकों का विदाई समारोह और आए अध्यापकों को स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने की और संचालन अर्थशास्त्र प्राध्यापक बलराज ने किया। कार्यक्रम में हिन्दी प्राध्यापक बलवान सिंह, प्राध्यापक सुनील कुमारी, रीना नरवाल, ज्योति, ईशा मुंजाल, मुकेश शर्मा, यशपाल मेहला, मनीषा, ईएसएचएम मधु, अध्यापिका प्रीति आहुजा, सोनिया खोखर, प्रवीण कुमारी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कर्मबीर को विदाई दी गई। इसके साथ ही डॉ. सुभाष चन्द, सलिन्द्र कुमार, बलविन्द्र सिंह, डॉ. महाबीर सिंह, संदीप कुमार, विवेक कुमार, अनिल पाल, सन्नी चहल, संजीव कुमार, विनोद कुमार, नरेन्द्र कुमार, अध्यापिका चन्द्रवती का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अध्यापकों ने गीतों, कविताओं व अपने संस्मरणों के जरिये ब्याना स्कूल को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केन्द्र बताया और स्कूल की परंपराओं की तारीफ की। JAGMARG 6-12-2022
No comments:
Post a Comment