Tuesday, December 14, 2021

Flower Campaign

फूलों की मुहिम दूर दूर तक बिखेर रही खुश्बू

फूलों की पौध लेने के लिए कैथल से इन्द्री आए अध्यापक

फ्लावर मैन डॉ. रामजी जयमल ने उत्तरी भारत के कईं राज्यों में लगाई है फूलों की पौध

अरुण कुमार कैहरबा




फ्लावर मैन राम जी जयमल का फूलों का अभियान लगातार आगे बढ़ रहा है। इन्द्री क्षेत्र में धमनहेरी स्थित लेक व्यू फार्म, नन्हेड़ा और रायतखाना के राजकीय स्कूलों में लगाई गई फूलों की पौध लेने के लिए जगह-जगह से लोग आ रहे हैं। कैथल जिला से अध्यापकों का दल धमनहेरी स्थित फार्म में पहुंचा और 15 किस्म के फूलों की पौध प्राप्त की। यह पौध जिला कैथल के विभिन्न स्कूलों में लगाई जाएगी। फार्म के मालिक परमजीत सिंह, प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा व सबरेज अहमद ने अध्यापकों का स्वागत किया और पौध निकालने में सहयोग किया।


कैथल जिला के गांव कौलेखां स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के गणित अध्यापक मनोज पवार,  त्योंठा

के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कम्प्यूटर विज्ञान प्राध्यापक अनिल, खेड़ी गुलाम अली के राजकीय स्कूल में मनोविज्ञान प्राध्यापक मनोज और चीका में कृषि विकास अधिकारी ईश्वर इन्द्री पहुंचे। धमनहेरी के लेक व्यू कर्नल फार्म से डहेलिया, कोसमोस, बर्फ, स्वीट वीलियम, कैलेंडोला सहित 15 किस्म की पौध जुटाई। पौध निकालने के साथ-साथ अरुण कुमार और सबरेज अहमद ने पौध को कागज में लपेट कर छोटे छोटे बंडल बनाए ताकि पौध को रोपे जाने तक कोई नुक़सान ना हो।

दूसरी तरफ नन्हेड़ा स्कूल से हरियाणा तालाब प्राधिकरण सदस्य तेजेन्द्र बिड़लान, बल्ला राजकीय स्कूल के प्रधानाचार्य, खंड घरौंडा के राजकीय स्कूल के अध्यापक और साहित्यकार राधेश्याम भारतीय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय डेरा हलवाना के मुख्याध्यापक मदन लाल मधु, इन्द्री न्यायालय के माली राजेंद्र कांबोज ने विविध प्रकार की पौध प्राप्त की। स्कूल प्रभारी महिन्द्र खेड़ा, अध्यापक सुनील सिवाच, उधम सिंह व माली सुदर्शन लाल ने पौध प्रदान की। रायतखाना स्कूल प्रभारी देवेन्द्र सिंह देवा भी पौध वितरण के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।

अरुण कैहरबा, महिन्द्र खेड़ा और सबरेज अहमद ने कहा कि फूलों का अभियान निरंतर प्रगति कर रहा है। फ्लावर मैन डॉ. रामजी जयमल के नेतृत्व में उत्तरी भारत के विभिन्न राज्यों में कईं स्थानों पर लगाई गई पौध लोग उत्साह से प्राप्त कर रहे हैं और लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा में परिवेश का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। फूलों से सुसज्जित और सुगंधित परिवेश बच्चों को आकर्षित करता है। इससे स्कूलों में बहार आ रही है। ऐसे परिवेश में स्कूलों और शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होना तय है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को लेकर जताई जा रही चिंताओं का उपचार भी फूलों की इस अनोखी मुहिम में छिपा हुआ है।

कैथल से आए बदलाव टीम के अग्रणी साथी मनोज पवार ने कहा कि इस बार इन्द्री से पौध कैथल के स्कूलों को गुलजार करेगी। अब वे भी फूलों की मुहिम से जुड़ गए हैं। अगली बार डॉ. जयमल से अनुरोध करके कैथल में फूलों की पौध तैयार की जाएगी।


No comments:

Post a Comment