Saturday, May 19, 2018

प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में देखते ही बनता था विद्यार्थियों का उत्साह

एटू टीम की नीरू व स्नेहा ने पाया पहला स्थान

प्रतियोगिता में चार टीमों ने बराबर अंक लेकर पाया दूसरा स्थान

यमुनानगर के कैंप स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 19 मई, 2018 को मजेदार शनिवार के अवसर पर प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था।
साप्ताहिक प्रश्रोत्तरी में दसवीं कक्षा की छह टीमों में कड़ा मुकाबला हुआ।
ए2 टीम की नीरू व स्नेहा की टीम ने सर्वाधिक दस अंक प्राप्त करके पहला स्थान पाया। कार्यक्रम में स्टेनो प्राध्यापक ज्ञानचंद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रतियोगिता का संचालन प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, सुखजीत सिंह, श्याम कुमार ने किया। कम्प्यूटर अध्यापक ओमपाल व मीडिया अनुदेशक आशीष रोहिला ने सहयोग किया। 
दूसरे स्थान के लिए तो प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का निर्णय ही नहीं हो पाया। आखिर सात अंक प्राप्त करने वाली चार टीमों को दूसरे स्थान के लिए चयनित किया गया। ए1टीम के दिलीप व हर्ष, बी1 टीम की सुष्मिता व अनु, बी2 टीम की परवीन व कीर्ति तथा सी2 टीम के राजीव शर्मा व विशाल ने सात अंक प्राप्त किए। सी1 टीम की अनु कुमारी व धनेश्वरी ने पांच अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रश्रोत्तरी प्रतियेागिता की शुरूआत वैशाली, स्नेहा, अर्चना, शबनम व प्रीति द्वारा सूरदास का पद गायन से हुई।
दैनिक ट्रिब्यून 21मई,2018
ज्ञानचंद ने विद्यार्र्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभिप्रेरणा ही सच्ची शिक्षा है। प्रश्रोत्तरी में जिस तरह विद्यार्थी हिस्सा ले रहे थे, उसे देखकर उनके उच्च प्रेरणा स्तर को जाना जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम निरंतरता में चलाया जा रहा है, जोकि सराहनीय है।

अरुण कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों में जिज्ञासा, उत्सुकता व सीखने की चाह पैदा करना प्रश्रोत्तरी का उद्देश्य है। प्रश्रोत्तरी में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों में ललक और सजगता बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी हर विषय को ध्यान से पढ़ें और समझें ताकि सीखा गया ज्ञान हमारे जीवन की राह को सुगम बनाए। सुखजीत सिंह ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों से पहले 30मई को अगला प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम होगा, जिसमें विभिन्न विषयों के पढ़ाए गए सभी पाठों पर आधारित प्रश्र पूछे जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। 


No comments:

Post a Comment