Wednesday, May 23, 2018

अन्तर्राष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह

गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुतियां देकर विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

यमुनानगर के कैंप स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 23 मई, 2018 को अन्तर्राष्ट्रीय कला शिक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 22 मई को स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। कार्यक्रम का संयोजन संगीत शिक्षक अभिषेक सिंह ने किया और सहयोग मीडिया अनुदेशक आशीष रोहिला व सामाजिक विज्ञान शिक्षिका सुषमा दत्ता ने किया। समारोह का संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया।
दैनिक भास्कर 24/5/2018

समारोह का शुभारंभ करने के बाद प्रधानाचार्य परमजीत गर्ग ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने के मौके मिलते हैं। इसलिए विभाग चाहता है कि विद्यार्थियों को पढने के साथ-साथ मंच पर आने के मौके मिलें।
अमर उजाला 24/5/2018
हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार ने कहा कि कलाएं अच्छा और संवेदनशील इन्सान बनाने में मदद करती हैं। संगीत, नृत्य, नाट्य एवं चित्र कलाओं से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में चमत्कारिक परिवर्तन आता है। उन्होंने कहा कि कला शिक्षा सप्ताह के जरिये कोशिश की जा रही है कि विद्यार्थी अपनी लोक कलाओं के साथ जुडें।
दैनिक जागरण 24/5/2018
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रा वैशाली, शबनम, स्नेहा, अर्चना, सपना, षालू, वंशिका, काजल सहित अनेक बच्चों ने नृत्य, गीत, समूह गीत सहित अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर मुख्याध्यापक दिलीप दहिया, मुख्य शिक्षिका रजनी शर्मा, ओमप्रकाश, अनिल गुप्ता, ज्ञानचंद, दुर्गश, दर्शन लाल बवेजा, अंशु अरोडा, प्रिया मेहता, ओमपाल उपस्थित रहे।

.



No comments:

Post a Comment