बारहवीं विज्ञान संकाय में रोहन अरोड़ा ने 90प्रतिशत अंक लेकर किया टॉप
आर्टस में महिमा यादव 89प्रतिशत अंक लेकर रही अव्वल
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में यमुनानगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के तीनों संकायों के परीक्षा परिणाम को देखकर विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों में खुशी की लहर है। प्रधानाचार्य परमजीत गर्ग सहित प्राध्यापकों के पास स्कूल में शानदार परिणाम लेकर आए विद्यार्थियों का तांता लगा रहा। प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने विद्यार्थियों को भावी जीवन की शुभकामनाएं दी।विज्ञान संकाय के विद्यार्थी रोहन अरोड़ा ने 500 अंकों में से 450 अंक व 90प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में टॉप किया है। रोहन अपने नाना चमन लाल के साथ स्कूल में पहुंचा और प्रधानाचार्य ने उनका मीठा मुंह करवाकर स्वागत किया। विज्ञान संकाय में ही नारायण ने 500 में से 394 व 78.8प्रतिशत अंक पाए। गायन में राज्य स्तर पर हिस्सा ले चुके अखिल ने 78.4 प्रतिशत (500 में से 392), संतोषी ने 76.6 (500 में से 383) और प्रिंस कुमार ने 75.8प्रतिशत (500 में से 379) अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया।
आर्टस में महिमा यादव 89.20 प्रतिशत अंक (500 में से 446) अंक प्राप्त करके अव्वल रही। अंकित ने 378 अंक और 75.60प्रतिशत अंक पाए।
कॉमर्स संकाय में नेहा ने 86.8 प्रतिशत, सुमन ने 83.6प्रशित, मंजू ने 82, रितिक कांबोज ने 81, मीना ने 80, दीपिका 79, निशा 78, नरेन्द्र कौर 77, सिमरण 76 और तानिया व स्वाति ने 75प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य परमजीत गर्ग ने बताया कि उनका स्कूल ऐतिहासिक स्कूल है, जोकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय अध्यापकों की मेहनत को दिया। प्रात:कालीन सभा में प्राध्यापक रोहताश राणा ने विद्यार्थियों को शानदार परीक्षाफल की जानकारी दी तो स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ प्राध्यापक नरेश शर्मा, सेवा सिंह, रोहताश राणा, ओम प्रकाश, ज्ञानचंद, अनुराधा रीन, मंजू शर्मा, अनिल गुप्ता, अरुण कैहरबा, आलोक ढ़ोंढिय़ाल, राकेश मल्होत्रा, चन्द्रशेखर, सुखजीत सिंह, विपिन कुमार, सुरेश रावल, दुर्गेश, पंकज मल्होत्रा, वीरेन्द्र कुमार, अंशु अरोड़ा सहित समस्त प्राध्यापकगण ने खुशी व्यक्त की।
No comments:
Post a Comment