Saturday, May 5, 2018

मजेदार शनिवार और प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता

दमन व विशाखा की टीम ने पाया पहला स्थान

नीतू व निधि द्वितीय और शबनम व सिमरण की टीम रही तीसरे स्थान पर

यमुनानगर, 5 मई

यमुनानगर के कैंप स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मजेदार शनिवार को प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। प्रश्रोत्तरी में छह टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में दमनदीप व विशाखा की बी1 टीम ने 11 अंक लेकर पहला, नीतू व निधि की सी1 टीम ने 9 अंक लेकर दूसरा और शबनम व सिमरण की ए1 टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, सुखजीत सिंह व श्याम कुमार ने किया।
कार्यक्रम की शुरूआत 11वीं कक्षा की छात्रा भावना, सिमरण व साक्षी सहित टीम द्वारा संत कबीर के पद ‘हम तो एक-एक कर जाना’ के गायन से हुई और समापन वैशाली, अर्चना, शबनम, स्नेहा और प्रीति द्वारा सूरदास के पद-उधौ, तुम हो अति बड़ भागी के  गायन से हुआ।
प्रतियोगिता में हिन्दी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी विषय के प्रश्र पूछे गए। इस साप्ताहिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला। प्रधानाचार्य परमजीत गर्ग ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जोयफुल शनिवार में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता विद्यार्थियों को ऐसा मंच प्रदान कर रही है, जहां विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के सवालों से रूबरू होने का मौका मिलता है। इन प्रश्रों के जरिये सिलेबस की दोहराई होती है और विद्यार्थियों में रोचक ढ़ंग से सीखने का मौका मिलता है। इस मौके पर हिन्दी प्राध्यापक सुरेश रावल की विशेष उपस्थिति रही।


No comments:

Post a Comment