श्री अरविंदो सोसायटी ने आयोजित की अध्यापक कार्यशाला
अध्यापकों को शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार विषय पर किया प्रशिक्षित
यमुनानगर, 11मईराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैम्प में अध्यापकों के लिए एक एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार विषय पर प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यशाला के एक सहयोगी के रूप में कैम्प स्कूल से प्रभारी नरेश शर्मा, अरुण कैहरबा, दर्शन लाल व रोहताश राणा, सेवा सिंह ने मास्टर ट्रेनर गौरव को सहयोग दिया।
मास्टर ट्रेनर ने खेल खेल में शिक्षा, सरल भाषायी अधिगम, बाल संसद, दैनिक बाल अखबार, कला शिल्प से सर्वांगीण विकास, भविष्य सृजन, कांसेप्ट मैपिंग, चित्रकथा के माध्यम से शिक्षा आदि नवाचार के माध्यम से बच्चों को कैसे आसानी से पढ़ाया व समझाया जा सकता है इसके लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। कार्यशाला में खंड जगाधरी के विभिन्न अध्यापकों ने भाग लिया। मास्टर ट्रेनर गौरव ने विद्यालय के नवाचारी अध्यापकों के द्वारा किये गए कार्यों को देखा व सराहा।
प्रातकालीन सभा मे विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के विज्ञान प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले अध्यापक व विद्यार्थी को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्याध्यापक दलीप दहिया ने विद्यार्थी सौरव कुमार को प्रमाणपत्र देकर व मैडल देकर मममान किया।
मौके पर अनुराधा रीन, दुर्गेश, अरुण कैहरबा, रोहताश राणा, दलीप सिंह, सुखजीत सिंह, ज्ञान चंद, राकेश मल्होत्रा, पंकज, चंद्रशेखर, ममता शर्मा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment