INCLUSIVE EDUCATION AWARENESS PROGRAM INDRI DAY-2
दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व योजनाओं पर हुई गहन मंत्रणा
समावेशी शिक्षा का माहौल बनाने के संकल्प के साथ दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
इन्द्री, 18 अक्तूबर
स्थानीय पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्थित समावेशी शिक्षा केन्द्र में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय समावेशी शिक्षा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए समावेशी शिक्षा, सरकार की योजनाओं, शिक्षा बोर्ड द्वारा मिलने वाली सुविधाओं तथा सामान्य अध्यापकों व पुनर्वास कर्मियों की भूमिका को लेकर गहन मंत्रणा की गई और अपने स्कूलों में समावेशी शिक्षा का माहौल बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरसी (समावेशी शिक्षा) वंदना चावला ने की। कार्यक्रम का संयोजन विशेष अध्यापक अमित कुमार तथा संचालन विशेष अध्यापक प्रदीप कुमार ने किया। समावेशी शिक्षा विशेषज्ञ एवं प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, डॉ. राजेश कुमार, प्रदीप कुमार व महिन्द्र कुमार ने विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य शशीभूषण शर्मा ने किया।
कार्यशाला के दूसरे दिन की शुरूआत विशेष अध्यापक प्रदीप कुमार ने विभिन्न योजनाओं व बोर्ड के द्वारा दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं से की। दूसरे सत्र में अरुण कुमार कैहरबा ने समावेशी शिक्षा में सामान्य शिक्षकों की भूमिका पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समावेशी शिक्षा में सामाजिक, सांस्कृतिक, शारीरिक, भावनात्मक व भाषाई भिन्नताओं के बावजूद सभी बच्चों को समान अवसर प्रदान किए जाते हैं। अध्यापक शिक्षा प्रक्रिया का केन्द्रीय किरदार है। उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के प्रति सही एवं सकारात्मक शब्दावली के प्रयोग का माहौल विकसित करने का आह्वान किया। महिन्द्र कुमार ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ किए गए अपने कामों के अनुभव सांझा करते हुए कहा कि बहुत से बच्चे बेहद विपरीत हालातों में रह रहे हैं। अध्यापकों की संवेदनशीलता व सहयोग की भावना बच्चों को आगे बढऩे में सहायक हो सकती है। डॉ. राजेश कुमार ने भिवानी में एक अध्यापक के दिव्यांग विद्यार्थी को आगे बढ़ाने के प्रयासों की प्रेरक कहानी सुनाते हुए अध्यापकों को प्रोत्साहित किया। शशीभूषण शर्मा ने आए सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अध्यापकों को मिलजुल कर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर जसविन्द्र पटहेड़ा, नरेश मीत, आकाश, अनिल कुमार, संजीव कुमार, सुरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, सूरजभान, जय कुमार, सूरज सिंह, नीलम, सीमा, बीना, शीला, पिंकी, सोनिया, बलजीत, महेश कुमार, सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment