Tuesday, October 8, 2024

RAFTAR PROGRAMME IN GMSPS BIANA / Read Aloud with Fluency Tournament Aligned with Recapitulation

 आशीष, भानु प्रताप, ओजस्वी, वंशु व मिकाईस ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

रफ्तार कार्यक्रम के तहत पठन टूर्नामेंट आयोजित

समझ व गति के साथ पठन दक्षता सफलता का आधार: अरुण कैहरबा
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में अध्यापकों के साथ संकुल स्तरीय पठन दक्षता टूर्नामेंट के विजेता

इन्द्री, 8 अक्तूबर 

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में निपुण हरियाणा मिशन के रफ्तार (रीड अलाउड विद फ्लुएंसी टूर्नामेंट एलाइड विद रिकैपिच्युलेशन) कार्यक्रम के तहत संकुल स्तरीय पठन टर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान शब्द पठन, वाक्य पठन, कहानी पठन, बोलने में कठिन शब्दों व वाक्यों का उच्चारण, समझ एवं उल्टा पठन आदि को शामिल किया गया। संकुल संयोजक डॉ. सुभाष चंद व एबीआरसी सुखविन्द्र सिंह की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता का संयोजन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में हिन्दी अध्यापक नरेश मीत, प्राथमिक शिक्षक विजय कुमार, संजीव कुमार, सुरजीत कुमार, सुनील कुमार ने सहयोग किया। सभी उपस्थिति अध्यापकों ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए बच्चों की पठन दक्षता को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।


प्रतियोगिता में पहली कक्षा से रंदौली स्कूल के आशीष व ब्याना स्कूल की कविता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके आगामी प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। दूसरी कक्षा में ब्याना स्कूल के विद्यार्थी भानु प्रताप ने पहला, बदरपुर स्कूल के मनवीर ने दूसरा, ब्याना की नैंसी ने तीसरा और बीड़ माजरी के दीपक ने चौथा स्थान प्राप्त किया और आगामी प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। तीसरी कक्षा में ब्याना स्कूल की ओजस्वी, लक्षिता, रंदौली स्कूल की अमृता और बीड़ माजरी की हिमांश ने क्रमश: उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किए। चौथी कक्षा में बदरपुर स्कूल की वंशु ने पहला, बीड़ माजरी से कोमल ने दूसरा, रंदौली से परी और बदरपुर से शिवांश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पांचवीं कक्षा में बदरपुर स्कूल की मिकाईस और रूही, ब्याना के प्रत्यक्ष और दिशिका ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया। संकुल संयोजक डॉ. सुभाष भारती व एबीआरससी सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि संकुल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी खंड स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। 


हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों व अध्यापकों का स्वागत करते हुए शुद्ध एवं गति के साथ पठन की दक्षता विद्यार्थियों की सफलता का आधार होता है। पठन केवल शब्दों व वाक्यों को पढऩा ही नहीं होता बल्कि उसमें समझ शामिल होती है। जो कुछ हम पढ़ते हैं, वह यदि समझ के साथ नहीं पढ़ते हैं तो वह पढऩा अच्छा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि पढऩे में दक्षता के लिए विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पढऩे के अवसर दिए जाने जरूरी है। इसके लिए बच्चों में पाठ्यक्रम के अलावा पुस्तकालय से बालोपयोगी किताबें पढऩे की आदत डालनी चािहए। नियमित अभ्यास सफलता की कूंजी है। उन्होंने कहा कि निपुण हरियाणा मिशन एवं बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान (एफएलएन) के तहत पठन रफ्तार प्रतियोगिता बेहद महत्वाकांक्षी योजना है। इससे अध्यापकों व विद्यार्थियों में पढऩे की दक्षता बढ़ाने के लिए उत्साह पैदा होगा। 





HARYANA PRADEEP 9-10-2024

AMBALA COVERAGE

JAGMARG 9-10-2024

BHASKAR 9-10-2024

INDORE SAMACHR 9-10-2024

JAGRAN


No comments:

Post a Comment