Thursday, October 10, 2024

HONOUR TO WINNERS IN GMSSSS BIANA (KARNAL)

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित

कला उत्सव, वीरगाथा व ऊर्जा संरक्षण पेंटिंग में विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

इन्द्री, 10 अक्तूबर
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय कला उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करके लौटे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में वीरगाथा कार्यक्रम के विजेताओं और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के तत्वावधान में ऊर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रभारी डॉ. सुभाष भारती ने की और संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा व संस्कृत प्राध्यापक संजीव कुमार ने किया।
संगीत प्राध्यापक अश्वनी भाटिया के निर्देशन में स्कूल की समूह नृत्य टीम में शामिल छात्रा वंशिका, मनीषा, उमा रानी, तमन्ना और सोन परी ने खंड स्तरीय कला उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा छात्रा मानसी ने मिट्टी की कलाकृति बनाकर पहला स्थान पाया। स्कूल में आने पर टीम को सम्मानित किया गया। स्कूल में आयोजित वीरगाथा कार्यक्रम के तहत आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा से मनप्रीत ने पहला, समिष्टि ने दूसरा और आठवीं कक्षा से मनीष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नौवीं-दसवीं कक्षा वर्ग में हीना, प्रीति व मुस्कान ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। 11वीं-12वीं वर्ग में ज्योति की पेंटिंग पहले, काफी दूसरे और गुंजन तीसरे स्थान पर रही। ऊर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित पेंटिंग में मनप्र्रीत सैनी व हिमांशु ने पहला और निशिता व नैतिक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। समारोह में प्राधानाचार्य व अध्यापकों ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बलविन्द्र सिंह, सलिन्द्र मंढ़ाण, बलराज कांबोज, विनोद भारतीय, मुकेश खंडवाल, सीमा गोयल, संदीप कुमार, गोपाल दास, महाबीर सिंह, नरेश मीत, रमन बग्गा, निशा कांबोज, अश्वनी कुमार, संगीता, मीना, रमन सैनी उपस्थित रहे।
HARYANA PRADEEP 11-10-2024

DAINIK JAGRAN

JAGMARG 11-10-2024

AMBALA COVERAGE

INDORE SAMACHAR 

No comments:

Post a Comment