संगीत प्राध्यापक अश्वनी भाटिया के निर्देशन में स्कूल की समूह नृत्य टीम में शामिल छात्रा वंशिका, मनीषा, उमा रानी, तमन्ना और सोन परी ने खंड स्तरीय कला उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा छात्रा मानसी ने मिट्टी की कलाकृति बनाकर पहला स्थान पाया। स्कूल में आने पर टीम को सम्मानित किया गया। स्कूल में आयोजित वीरगाथा कार्यक्रम के तहत आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा से मनप्रीत ने पहला, समिष्टि ने दूसरा और आठवीं कक्षा से मनीष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नौवीं-दसवीं कक्षा वर्ग में हीना, प्रीति व मुस्कान ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। 11वीं-12वीं वर्ग में ज्योति की पेंटिंग पहले, काफी दूसरे और गुंजन तीसरे स्थान पर रही। ऊर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित पेंटिंग में मनप्र्रीत सैनी व हिमांशु ने पहला और निशिता व नैतिक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। समारोह में प्राधानाचार्य व अध्यापकों ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बलविन्द्र सिंह, सलिन्द्र मंढ़ाण, बलराज कांबोज, विनोद भारतीय, मुकेश खंडवाल, सीमा गोयल, संदीप कुमार, गोपाल दास, महाबीर सिंह, नरेश मीत, रमन बग्गा, निशा कांबोज, अश्वनी कुमार, संगीता, मीना, रमन सैनी उपस्थित रहे।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjdxBEhmJtZsdMd_XLC9qMKY86VFytRXr4-shwLF7c3i3IuNYadcQdPcWBtuzEC_xvvN9okZfW3v9_8_bS8W8gY4wDpTiaEWo67-zcMD1wP5aZDZ4aAVrxEjPQTm263HGbioD8ggYylgnQNzV6Ypn3Ngm9p_3PnvlfRcjCUjBa4PLkebUWfQeDPDqJ9G2IS/w640-h594/11-10-2024%20HARYANA%20PRADEEP.jpg) |
HARYANA PRADEEP 11-10-2024 |
No comments:
Post a Comment