Wednesday, October 9, 2024

INDRI BLOCK LEVEL KALA UTSAV-2024

ब्याना स्कूल की टीम ने समूह नृत्य में पाया पहला स्थान

मानसी द्वारा बनाई मूर्ति ने मन मोहा

बाल कलाकारों ने नृत्य, गायन, नाटक व मूर्ति कला से जमाए रंग

खंड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन


इन्द्री, 9 अक्तूबर
इन्द्री स्थित खंड संसाधन कार्यालय के सभागार में बीईओ डॉ. गुरनाम मंढ़ाण की देखरेख में खंड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। कला उत्सव में विभिन्न स्कूलों से आए बाल कलाकारों ने नृत्य, गायन, नाटक और मूर्ति कला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संयोजन बीआरपी डॉ. रविन्द्र शिल्पी ने किया और मंच संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया। संगीत प्राध्यापिका डॉ. योगिता शर्मा, सीमा, रंगमंच शिक्षिका सुनीता शर्मा व ललित कला विशेषज्ञ रविन्द्र कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

उत्सव की समूह नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ब्याना की टीम ने पहला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम ने दूसरा और पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ीबीरबल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समूह गायन में इन्द्री स्थित लडक़ों के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम ने पहला और पीएम श्री स्कूल गढ़ीबीरबल की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। नाटक में पीएम श्री स्कूल गढ़ीबीरबल की टीम ने पहला स्थान पाया। ब्याना के मॉडल संस्कृति विद्यालय की छात्रा मानसी शर्मा ने मूर्ति कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ संगीत शिक्षक संजीव कुमार, आशा व सीमा के गायन, राजेश कुमार के बांसुरी वादन, योगिता के लोक गायन ने रंग जमा दिया।

कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र शिल्पी कार्यक्रम में शिरकत करने आए विद्यार्थियों व अध्यापकों का स्वागत करते हुए कहा कि कला उत्सव बाल कलाकारों के लिए उत्कृष्ट मंच है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी नियमित रूप से कला साधना करके अपनी कला को निखारें। शिक्षा विभाग निरंतर विद्यार्थियों को मंच प्रदान करने का काम कर रहा है।

अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि कलाएं समाज में मानवता, समता, बंधुता, न्याय और संवेदनशीलता के उच्च मूल्यों को स्थापित और फैलाव का माध्यम हैं। कलाकार कला साधना करते हुए बेहतर समाज के निर्माण की आधारशिला तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापकों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयासों से स्कूलों का वातावरण शिक्षा के अनुकूल कलापूर्ण एवं आनंददायी हो रहा है। उन्होंने शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खां सहित कलाकारों के उदाहरण देकर प्रेरित किया।







AMBALA COVERAGE 10-10-2024

HARYANA PRADEEP 10-10-2024

YASHBABU


INDORE SAMACHAR

UTTAM HINDU 10-10-2024



No comments:

Post a Comment