Tuesday, October 29, 2024

DIWALI FESTIVAL CELEBRATED IN GMSSSS BIANA (KARNAL)

 अंधेरे से प्रकाश में जाने का संदेश देती है दीवाली: अरुण

स्कूल में धूमधाम से मनाई दीवाली

स्वच्छता अभियान चलाया, रंगोलियां बनाई, दीए जलाए

हरित दीवाली का दिया संदेश 

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली में दीप जलाते प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा।

इन्द्री, 29 अक्तूबर 


गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दीवाली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने अपने कक्षा-कक्ष में सफाई अभियान चलाया और साज-सज्जा की। विद्यार्थियों ने रंगोलियां बनाई और दीप जलाकर हरित दीपावली का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष चंद व वरिष्ठ प्राध्यापकों ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व मिड-डे-मील वर्करों को सम्मानित किया। सुभाष चंद ने कहा कि धनतेरस, छोटी दीवाली, बड़ी दीवाली, विश्वकर्मा दिवस, भैया दूज आदि त्योहारों की शृंखला हमें मिलजुल कर रहने का संदेश देती है। इस संदेश को अपनाते हुए अपने परिजनों के साथ त्योहार मनाएं।


हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि दीपावली का पर्व हमें अंधेरे से प्रकाश में जाने का संदेश देता है। पढऩे की लगन और मेहनत की ज्योति से ना केवल हमें खुद को प्रकाशित होना है, बल्कि समाज को भी उजियारा बांटना है। उन्होंने कलसौरा में बेटी वर्षा के राजस्थान न्यायिक सेवा में न्यायाधीश बनने के उदाहरण का जिक्र करते हुए कहा कि दीपावली से पूर्व उनके द्वारा फैलाई गई प्रेरणा की रोशनी ही सच्ची रोशनी है। उन्होंने दीपावली के उत्सव के बीच वायु गुणवत्ता का अत्यंत खराब होने और खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी के बढऩे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे में जरूरी है कि पर्यावरण की रक्षा करते हुए श्रद्धा और उल्लास के साथ दीवाली मनाई जाए और मिलावटमुक्त घर के बने पकवानों का सेवन किया जाए।


इस मौके पर स्टाफ सचिव गोपाल दास, प्राध्यापक संजीव कुमार, विनोद भारतीय, बलविन्द्र सिंह, बलराज, सलिन्द्र मंढ़ाण, मुकेश खंडवाल, राजेश सैनी, नरेश मीत, रमन  बग्गा ने भी दीवाली पर शिक्षा की रोशनी को अपने जीवन व समाज में फैलाने का संदेश दिया। इस मौके पर सतीश राणा, अनिल पाल, सीमा गोयल, संदीप कुमार, विनोद कुमार, राजेश कुमार, विवेक कुमार, महाबीर सिंह, दिनेश कुमार, सन्नी चहल, महेश कुमार, अश्वनी कांबोज, निशा कांबोज, रमन सैनी, संगीता, मीना उपस्थित रहे। 









INDORE SAMACHAR

HARYANA PRADEEP 30-10-2024

AMBALA COVERAGE 30-10-2024


No comments:

Post a Comment