खंड स्तरीय रफ्तार कार्यक्रम के तहत पठन दक्षताओं पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित
खंड के प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
इन्द्री , 16 अक्तूबर
खंड संसाधन संयोजक कार्यालय व राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में बीईओ एवं बीआरसी डॉ. गुरनाम सिंह मंढ़ाण के मार्गदर्शन में खंड स्तरीय रफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों व प्राथमिक शिक्षकों की विभिन्न पठन दक्षताओं पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खंड के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का संयोजन बीआरपी धर्मेन्द्र चौधरी, रविन्द्र शिल्पी व कविता रानी ने किया।
बीईओ डॉ. गुरनाम मंढ़ाण ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढऩे की दक्षताएं किसी भी विद्यार्थी के आगे बढऩे का आधार हैं। सभी अध्यापक मन और लगन के साथ अपने बच्चों को सिखाने व आगे बढ़ाने के काम को गति दें। उन्होंने कहा कि अध्यापक बच्चों के माध्यम से समाज के विकास की नींव तैयार करते हैं। इस मौके पर हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, बीआरपी रविन्द्र कुमार व शिक्षक प्रवीन कुमार ने बच्चों को बाल गीत सिखाए। प्रतियोगिता के अलग-अलग समूहों में निर्णायक मंडल की भूमिका अरुण कुमार, सुरिन्द्र कुमार, जसराज, नरेश मीत, अंजू रानी, परमोहन, राजीव शर्मा, रणधीर सिंह ने निभाई।
गुरप्रीत, चैतन्या, परी, मिसबा ने चौथी कक्षा में पाया पहला स्थान-
पहली कक्षा में मनोहरपुर स्कूल के हरित, लक्ष्य इन्द्री ने पहला, सीरत मुखाला, लगन शाहपुर ने दूसरा, उड़ाना से वैभव, कलसौरा से लक्ष्य तीसरा स्थान पाया। दूसरी कक्षा में घिसरपुरी स्कूल की सविनया, कलसौरा स्कूल से आयशा व जोहड़माजरा से शिवा ने पहला, अंशुमन गोरगढ़, नैना जैनपुर व कृश बीबीपुर ब्राह्मणान ने दूसरा और नीलम मुसेपुर, नक्ष पटहेड़ा, अमृता राजेपुर ने तीसरा स्थान पाया। तीसरी कक्षा में सैयद छपरा से नसाबा, दक्ष गुढ़ा, हरजोत छापर ने पहला, जोया डेरा रामनगर, पल्लवी जोहड़ माजरा, राही उमरपुर ने दूसरा और लक्ष धनौरा जागरी, गुडू गढ़ीबीरबल, तनीशा मुखाला ने तीसरा स्थान पाया। चौथी कक्षा में गुरप्रीत हैबतपुर, चैतन्या गढ़पुर खालसा, परी रंदौली, मिसबा गढ़ीबीरबल ने पहला, रिया गढ़पुर खालसा, तानिया हैबतपुर, मानसी मनोहरपुर, हरजोत खानपुर ने दूसरा और नैना खानपुर, सांची गढ़ीसाधान, अनुज छपरियां, पूर्वी गढ़ी गुजरान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पांचवीं कक्षा में रूही बदरपुर, निधि मनोहरपुर, मिकैश बदरपुर, प्रीत बुढऩपुर खालसा ने पहला, अक्षु डबकौली कलां, जतिन खुखनी, वंश छान्नो झींवरान, यशिका छपरियां ने दूसरा और खुशी उमरपुर, साहिल भौजी खालसा, वैभव चौगावां व अर्चना जोहड़ माजरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मनोहरपुर के प्राथमिक शिक्षक अश्वनी कुमार ने पाया पहला स्थान-
पठन की 140 शब्दों का पठन, उल्टा पठन, टंग ट्विस्टर व रिले पठन में अध्यापकों में रोचक प्रतियोगिता रही। प्रतियोगिता में मनोहरपुर स्कूल के प्राथमिक शिक्षक अश्वनी कुमार ने पहला, उड़ाना स्कूल के प्रदीप कुमार ने दूसरा, शेखपुरा स्कूल के राजेश कुमार ने तीसरा, भौजी खालसा के शामलाल ने चौथा और गोरगढ़ के संजीत कुमार ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में एबीआरसी अनिल आर्य, रजत, युगल किशोर, शैलजा, सविता देवी, रीना रानी, गरिमा, सुनंदा, मोनिका, प्रियंका, सुखविन्द्र, अनुपमा, निशा, पूजा, नीतू कांबोज, बारू राम, अंजू, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घनश्याम व डिंपल कुमार का योगदान रहा। |
AMBALA COVERAGE 17-10-2024 |
|
17-10-2024 |
|
INDORE SAMACHAR 17-10-2024 |
|
AMAR UJALA 17-10-2024 |
|
HARIBHOOMI 17-10-2024 |
|
DAINIK TRIBUNE 17-10-2024 |
No comments:
Post a Comment