Tuesday, October 29, 2024

DIWALI FESTIVAL CELEBRATED IN GMSSSS BIANA (KARNAL)

 अंधेरे से प्रकाश में जाने का संदेश देती है दीवाली: अरुण

स्कूल में धूमधाम से मनाई दीवाली

स्वच्छता अभियान चलाया, रंगोलियां बनाई, दीए जलाए

हरित दीवाली का दिया संदेश 

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली में दीप जलाते प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा।

इन्द्री, 29 अक्तूबर 


गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दीवाली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने अपने कक्षा-कक्ष में सफाई अभियान चलाया और साज-सज्जा की। विद्यार्थियों ने रंगोलियां बनाई और दीप जलाकर हरित दीपावली का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष चंद व वरिष्ठ प्राध्यापकों ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व मिड-डे-मील वर्करों को सम्मानित किया। सुभाष चंद ने कहा कि धनतेरस, छोटी दीवाली, बड़ी दीवाली, विश्वकर्मा दिवस, भैया दूज आदि त्योहारों की शृंखला हमें मिलजुल कर रहने का संदेश देती है। इस संदेश को अपनाते हुए अपने परिजनों के साथ त्योहार मनाएं।


हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि दीपावली का पर्व हमें अंधेरे से प्रकाश में जाने का संदेश देता है। पढऩे की लगन और मेहनत की ज्योति से ना केवल हमें खुद को प्रकाशित होना है, बल्कि समाज को भी उजियारा बांटना है। उन्होंने कलसौरा में बेटी वर्षा के राजस्थान न्यायिक सेवा में न्यायाधीश बनने के उदाहरण का जिक्र करते हुए कहा कि दीपावली से पूर्व उनके द्वारा फैलाई गई प्रेरणा की रोशनी ही सच्ची रोशनी है। उन्होंने दीपावली के उत्सव के बीच वायु गुणवत्ता का अत्यंत खराब होने और खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी के बढऩे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे में जरूरी है कि पर्यावरण की रक्षा करते हुए श्रद्धा और उल्लास के साथ दीवाली मनाई जाए और मिलावटमुक्त घर के बने पकवानों का सेवन किया जाए।


इस मौके पर स्टाफ सचिव गोपाल दास, प्राध्यापक संजीव कुमार, विनोद भारतीय, बलविन्द्र सिंह, बलराज, सलिन्द्र मंढ़ाण, मुकेश खंडवाल, राजेश सैनी, नरेश मीत, रमन  बग्गा ने भी दीवाली पर शिक्षा की रोशनी को अपने जीवन व समाज में फैलाने का संदेश दिया। इस मौके पर सतीश राणा, अनिल पाल, सीमा गोयल, संदीप कुमार, विनोद कुमार, राजेश कुमार, विवेक कुमार, महाबीर सिंह, दिनेश कुमार, सन्नी चहल, महेश कुमार, अश्वनी कांबोज, निशा कांबोज, रमन सैनी, संगीता, मीना उपस्थित रहे। 









INDORE SAMACHAR

HARYANA PRADEEP 30-10-2024

AMBALA COVERAGE 30-10-2024


Sunday, October 20, 2024

BAAT HAI PAR CHHOTI SI / BALDEV SINGH MEHROK KA KAVYA SANGRAH

वर्तमान समय की चुनौतियों से टकराती हैं मेहरोक की कविताएं

बात है पर छोटी-सी काव्य-संग्रह पर समीक्षा गोष्ठी का आयोजन

कुरुक्षेत्र स्थित डॉ. ओमप्रकाश ग्रेवाल अध्ययन संस्थान में देस हरियाणा एवं सत्यशोधक फाउंडेशन के तत्वावधान में यूनिक्रियेशन पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित बलदेव सिंह महरोक के कविता संग्रह बात है पर छोटी सी की समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता देस हरियाणा के संपादक प्रोफेसर सुभाष चन्द्र ने की और संचालन विकास साल्याण ने किया। गोष्ठी में संग्रह की संवेदना और शिल्प पर विस्तृत चर्चा हुई।


गोष्ठी का शुभारंभ कवि बलदेव सिंह महरोक ने अपने संग्रह की महत्वपूर्ण कविताओं का पाठ करके किया। इसके बाद डॉ. सुभाष चन्द्र, जयपाल, ओम सिंह अशफ़ाक, अरुण कैहरबा, विकास साल्याण, सुनील थुआ और हरपाल गाफिल ने कविताओं पर विस्तृत बातचीत रखी। वक्ताओं ने कहा कि कविताएं वर्तमान समय की कविताएं हैं। जोकि समय की चुनौतियों को ना केवल स्वीकार करती हैं, बल्कि उनके साथ टकराती भी हैं। कविताएं पाठकों को संघर्ष की चेतना से लैस करती हैं। उन्होंने कहा कि कविताएं अपनी सहजता, सरलता और स्पष्टता के लिए हर एक पाठक को समझ में आती हैं। उन्होंने कहा कि अन्य वक्ताओं में रामेश्वर, महिन्द्र कुमार, भूपिन्द्र सिंह, नरेश सैनी, धर्मवीर लठवाल, प्रीतम, दिनेश, गौरी, सैम आदि ने कविता संग्रह से कविताओं को पढ़ते हुए उन पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक और सामाजिक कविताएं हैं जो वर्तमान हालात की विसंगतियों को व्यंग्यात्मक शैली में उभारती हैं। अपनी सीधे/सरल स्वरूप के कारण में ये कविताएं पाठक का ध्यान खींचती हैं। गोष्ठी में लगभग पच्चीस लेखक उपस्थित रहे। 



INDORE SAMACHAR

Wednesday, October 16, 2024

BLOCK LEVEL RAFTAR PROGRAMME IN INDRI (KARNAL)

पठन दक्षताएं विद्यार्थियों के आगे बढऩे का आधार: डॉ. गुरनाम मंढ़ाण

खंड स्तरीय रफ्तार कार्यक्रम के तहत पठन दक्षताओं पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित

खंड के प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

इन्द्री , 16 अक्तूबर
खंड संसाधन संयोजक कार्यालय व राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में बीईओ एवं बीआरसी डॉ. गुरनाम सिंह मंढ़ाण के मार्गदर्शन में खंड स्तरीय रफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों व प्राथमिक शिक्षकों की विभिन्न पठन दक्षताओं पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खंड के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का संयोजन बीआरपी धर्मेन्द्र चौधरी, रविन्द्र शिल्पी व कविता रानी ने किया।

बीईओ डॉ. गुरनाम मंढ़ाण ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढऩे की दक्षताएं किसी भी विद्यार्थी के आगे बढऩे का आधार हैं। सभी अध्यापक मन और लगन के साथ अपने बच्चों को सिखाने व आगे बढ़ाने के काम को गति दें। उन्होंने कहा कि अध्यापक बच्चों के माध्यम से समाज के विकास की नींव तैयार करते हैं। इस मौके पर हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, बीआरपी रविन्द्र कुमार व शिक्षक प्रवीन कुमार ने बच्चों को बाल गीत सिखाए। प्रतियोगिता के अलग-अलग समूहों में निर्णायक मंडल की भूमिका अरुण कुमार, सुरिन्द्र कुमार, जसराज, नरेश मीत, अंजू रानी, परमोहन, राजीव शर्मा, रणधीर सिंह ने निभाई।

गुरप्रीत, चैतन्या, परी, मिसबा ने चौथी कक्षा में पाया पहला स्थान-

पहली कक्षा में मनोहरपुर स्कूल के हरित, लक्ष्य इन्द्री ने पहला, सीरत मुखाला, लगन शाहपुर ने दूसरा, उड़ाना से वैभव, कलसौरा से लक्ष्य तीसरा स्थान पाया। दूसरी कक्षा में घिसरपुरी स्कूल की सविनया, कलसौरा स्कूल से आयशा व जोहड़माजरा से शिवा ने पहला, अंशुमन गोरगढ़, नैना जैनपुर व कृश बीबीपुर ब्राह्मणान ने दूसरा और नीलम मुसेपुर, नक्ष पटहेड़ा, अमृता राजेपुर ने तीसरा स्थान पाया। तीसरी कक्षा में सैयद छपरा से नसाबा, दक्ष गुढ़ा, हरजोत छापर ने पहला, जोया डेरा रामनगर, पल्लवी जोहड़ माजरा, राही उमरपुर ने दूसरा और लक्ष धनौरा जागरी, गुडू गढ़ीबीरबल, तनीशा मुखाला ने तीसरा स्थान पाया। चौथी कक्षा में गुरप्रीत हैबतपुर, चैतन्या गढ़पुर खालसा, परी रंदौली, मिसबा गढ़ीबीरबल ने पहला, रिया गढ़पुर खालसा, तानिया हैबतपुर, मानसी मनोहरपुर, हरजोत खानपुर ने दूसरा और नैना खानपुर, सांची गढ़ीसाधान, अनुज छपरियां, पूर्वी गढ़ी गुजरान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पांचवीं कक्षा में रूही बदरपुर, निधि मनोहरपुर, मिकैश बदरपुर, प्रीत बुढऩपुर खालसा ने पहला, अक्षु डबकौली कलां, जतिन खुखनी, वंश छान्नो झींवरान, यशिका छपरियां ने दूसरा और खुशी उमरपुर, साहिल भौजी खालसा, वैभव चौगावां व अर्चना जोहड़ माजरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मनोहरपुर के प्राथमिक शिक्षक अश्वनी कुमार ने पाया पहला स्थान-

पठन की 140 शब्दों का पठन, उल्टा पठन, टंग ट्विस्टर व रिले पठन में अध्यापकों में रोचक प्रतियोगिता रही। प्रतियोगिता में मनोहरपुर स्कूल के प्राथमिक शिक्षक अश्वनी कुमार ने पहला, उड़ाना स्कूल के प्रदीप कुमार ने दूसरा, शेखपुरा स्कूल के राजेश कुमार ने तीसरा, भौजी खालसा के शामलाल ने चौथा और गोरगढ़ के संजीत कुमार ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।  
कार्यक्रम में एबीआरसी अनिल आर्य, रजत, युगल किशोर, शैलजा, सविता देवी, रीना रानी, गरिमा, सुनंदा, मोनिका, प्रियंका, सुखविन्द्र, अनुपमा, निशा, पूजा, नीतू कांबोज, बारू राम, अंजू, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घनश्याम व डिंपल कुमार का योगदान रहा।
AMBALA COVERAGE 17-10-2024

17-10-2024

INDORE SAMACHAR 17-10-2024

AMAR UJALA 17-10-2024

HARIBHOOMI 17-10-2024

DAINIK TRIBUNE 17-10-2024

Friday, October 11, 2024

हिन्दी कविता पर प्रश्रोत्तरी का आयोजन / GMSSSS BIANA (KARNAL)

 बेहतर समाज का स्वप्र बुनती है कविता: अरुण कैहरबा

हिन्दी कविता पर केन्द्रित प्रश्रोत्तरी का आयोजन

जयशंकर प्रसाद टीम ने पहला और तुलसीदास टीम ने पाया दूसरा स्थान

करनाल, 11 अक्तूबर
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिन्दी कविता पर आधारित प्रश्रोत्तरी का आयोजन किया गया। हिन्दी साहित्य के प्रति रूचि पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित प्रश्रोत्तरी का संयोजन एवं संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया। हिन्दी कवियों के नाम से बनी विद्यार्थियों की टीमों ने विभिन्न प्रश्रों के उत्तर उत्साह के साथ दिए। प्रश्रोत्तरी में जयशंकर प्रसाद टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। टीम में साक्षी, मलकीत व आर्यन शामिल रहे। विद्यार्थी मनप्रीत, प्रिया व राधिका वाली टीम तुलसीदास ने दूसरा स्थान पाया और नेहा, आरती व भावना वाली टीम तुसलीदास ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम संयोजक अरुण, प्राध्यापक विनोद भारतीय व हिन्दी अध्यापक नरेश मीत ने विद्यार्थियों को पुरस्कार  प्रदान करके सम्मानित किए।

अरुण कुमार कैहरबा ने बताया कि प्रश्रोत्तरी दसवीं कक्षा के सिलेबस में संकलित कवि सूरदास, तुलसीदास, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, जयशंकर प्रसाद, नागार्जुन व मंगलेश डबराल व उनकी कविताओं पर केन्द्रित की गई थी। उन्होंने कहा कि समाज के हित से सराबोर रसपूर्ण एवं विचारपूर्ण रचनाओं को ही साहित्य कहते हैं। कविता में रस का तत्व मुख्य होता है। साहित्य के सभी कालों में भक्तिकाल को स्वर्ण युग की संज्ञा इसलिए दी गई है क्योंकि उस समय के कवि बिना किसी दबाव के मुक्त भाव के साथ कविताएं लिखते थे। जबकि इससे पूर्व आदिकाल व रीति काल के अधिकतर कवि राजाश्रय में दरबारी कविता लिखते थे। उन्होंने कहा कि आधुनिक काल में गद्य की विभिन्न विधाओं का उद्भव और विकास हुआ। साथ ही कविता में तरह-तरह के प्रयोग किए गए। आधुनिक काल की कविता नई चेतना से लैस है। यदि कविता किसी को खुश करने या अपना प्रभाव डाल कर स्वार्थ सिद्ध करने के लिए लिखी जाएगी तो वह अच्छी रचना नहीं हो सकती। अच्छी रचना वही है कि जोकि समाज और समाज के सबसे कमजोर लोगों के पक्ष में खड़ी होती है। जो कविता भेदभाव, अन्याय, अत्याचार, शत्रुता को समाप्त करके बेहतर समाज के निर्माण का पक्ष लेती है, वही साहित्य लंबे समय तक जीवित रहता है।  



PRAKHAR VIKAS 12-10-2024

JAGMARG 12-10-2024


INDORE SAMACHAR 12-10-2024


AMBALA COVERAGE 12-10-2024

DAINIK TRIBUNE 12-10-2024



Thursday, October 10, 2024

HONOUR TO WINNERS IN GMSSSS BIANA (KARNAL)

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित

कला उत्सव, वीरगाथा व ऊर्जा संरक्षण पेंटिंग में विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

इन्द्री, 10 अक्तूबर
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय कला उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करके लौटे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में वीरगाथा कार्यक्रम के विजेताओं और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के तत्वावधान में ऊर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रभारी डॉ. सुभाष भारती ने की और संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा व संस्कृत प्राध्यापक संजीव कुमार ने किया।
संगीत प्राध्यापक अश्वनी भाटिया के निर्देशन में स्कूल की समूह नृत्य टीम में शामिल छात्रा वंशिका, मनीषा, उमा रानी, तमन्ना और सोन परी ने खंड स्तरीय कला उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा छात्रा मानसी ने मिट्टी की कलाकृति बनाकर पहला स्थान पाया। स्कूल में आने पर टीम को सम्मानित किया गया। स्कूल में आयोजित वीरगाथा कार्यक्रम के तहत आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा से मनप्रीत ने पहला, समिष्टि ने दूसरा और आठवीं कक्षा से मनीष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नौवीं-दसवीं कक्षा वर्ग में हीना, प्रीति व मुस्कान ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। 11वीं-12वीं वर्ग में ज्योति की पेंटिंग पहले, काफी दूसरे और गुंजन तीसरे स्थान पर रही। ऊर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित पेंटिंग में मनप्र्रीत सैनी व हिमांशु ने पहला और निशिता व नैतिक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। समारोह में प्राधानाचार्य व अध्यापकों ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बलविन्द्र सिंह, सलिन्द्र मंढ़ाण, बलराज कांबोज, विनोद भारतीय, मुकेश खंडवाल, सीमा गोयल, संदीप कुमार, गोपाल दास, महाबीर सिंह, नरेश मीत, रमन बग्गा, निशा कांबोज, अश्वनी कुमार, संगीता, मीना, रमन सैनी उपस्थित रहे।
HARYANA PRADEEP 11-10-2024

DAINIK JAGRAN

JAGMARG 11-10-2024

AMBALA COVERAGE

INDORE SAMACHAR 

Wednesday, October 9, 2024

INDRI BLOCK LEVEL KALA UTSAV-2024

ब्याना स्कूल की टीम ने समूह नृत्य में पाया पहला स्थान

मानसी द्वारा बनाई मूर्ति ने मन मोहा

बाल कलाकारों ने नृत्य, गायन, नाटक व मूर्ति कला से जमाए रंग

खंड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन


इन्द्री, 9 अक्तूबर
इन्द्री स्थित खंड संसाधन कार्यालय के सभागार में बीईओ डॉ. गुरनाम मंढ़ाण की देखरेख में खंड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। कला उत्सव में विभिन्न स्कूलों से आए बाल कलाकारों ने नृत्य, गायन, नाटक और मूर्ति कला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संयोजन बीआरपी डॉ. रविन्द्र शिल्पी ने किया और मंच संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया। संगीत प्राध्यापिका डॉ. योगिता शर्मा, सीमा, रंगमंच शिक्षिका सुनीता शर्मा व ललित कला विशेषज्ञ रविन्द्र कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

उत्सव की समूह नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ब्याना की टीम ने पहला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम ने दूसरा और पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ीबीरबल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समूह गायन में इन्द्री स्थित लडक़ों के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम ने पहला और पीएम श्री स्कूल गढ़ीबीरबल की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। नाटक में पीएम श्री स्कूल गढ़ीबीरबल की टीम ने पहला स्थान पाया। ब्याना के मॉडल संस्कृति विद्यालय की छात्रा मानसी शर्मा ने मूर्ति कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ संगीत शिक्षक संजीव कुमार, आशा व सीमा के गायन, राजेश कुमार के बांसुरी वादन, योगिता के लोक गायन ने रंग जमा दिया।

कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र शिल्पी कार्यक्रम में शिरकत करने आए विद्यार्थियों व अध्यापकों का स्वागत करते हुए कहा कि कला उत्सव बाल कलाकारों के लिए उत्कृष्ट मंच है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी नियमित रूप से कला साधना करके अपनी कला को निखारें। शिक्षा विभाग निरंतर विद्यार्थियों को मंच प्रदान करने का काम कर रहा है।

अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि कलाएं समाज में मानवता, समता, बंधुता, न्याय और संवेदनशीलता के उच्च मूल्यों को स्थापित और फैलाव का माध्यम हैं। कलाकार कला साधना करते हुए बेहतर समाज के निर्माण की आधारशिला तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापकों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयासों से स्कूलों का वातावरण शिक्षा के अनुकूल कलापूर्ण एवं आनंददायी हो रहा है। उन्होंने शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खां सहित कलाकारों के उदाहरण देकर प्रेरित किया।







AMBALA COVERAGE 10-10-2024

HARYANA PRADEEP 10-10-2024

YASHBABU


INDORE SAMACHAR

UTTAM HINDU 10-10-2024