Monday, February 13, 2023

UMA, YASHIKA & TANUSHRI HOUNORED FOR PARTICIPATING IN NATIONAL & STATE LEVEL EVENT

 उमा व यशिका ने मनाली में आयोजित राष्ट्रीय साहसिक शिविर में लिया हिस्सा

तनुश्री ने राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया वर्किंग मॉडल

स्कूल ने किया सम्मानित
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की तीन छात्राओं को राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय आयोजनों में हिस्सा लेने पर सम्मानित करते कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा व अध्यापक।

इन्द्री, 13 फरवरी 

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की नौवीं कक्षा की दो छात्राओं उमा और यशिका ने शिक्षा विभाग द्वारा मनाली में आयोजित राष्ट्रीय साहसिक शिविर में हिस्सा लिया। स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा तनुश्री ने गणित प्राध्यापिका सीमा गोयल के नेतृत्व में एससीईआरटी गुरुग्राम में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी में अपने गणित के मॉडल के साथ हिस्सा लिया। स्कूल में कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा व अध्यापकों ने विद्यार्थियों का स्वागत किया और स्कूल की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अरुण कैहरबा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल दो छात्राओं ने 3 से 10 फरवरी तक मनाली में आयोजित साहसिक शिविर में अनेक ट्रैकिंग, आइस स्केटिंग, रॉक क्लाइंबिंग सहित अनेक गतिवधियों में हिस्सा लिया। गणित प्राध्यापिका सीमा गोयल ने बताया कि छात्रा तनुश्री द्वारा बनाया गया वर्किंग मॉडल एप्लीकेशन ऑफ ट्रिगनोमेट्री पर आधारित था। मॉडल में क्लाईनोमीटर लगाया गया था, जिससे भवन की ऊंचाई नापी जा सकती है। उन्होंने बताया कि मॉडल को विशेषज्ञों द्वारा सराहा गया। कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कैहरबा ने बताया कि स्कूल के विभिन्न विद्यार्थियों ने जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. सुभाष चन्द, डॉ. महावीर सिंह, संजीव कुमार, बलविन्द्र सिंह, मुकेश खंडवाल, सन्नी चहल, सतीश राणा, सतीश कांबोज, संदीप कुमार, विवेक कुमार, सलिन्द्र कुमार, गोपाल दास, राजेश कुमार, नरेश मीत, बलराज, दिनेश कुमार, विनोद कुमार, राजेश सैनी सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।








No comments:

Post a Comment