Saturday, February 25, 2023

Sensitisation of National Deworming day in GMSSSS BIANA

एलबेंडाजोल का प्रतिकूल प्रभाव होने पर रिपोर्टिंग करें: डॉ. बबीता

कृमि मुक्ति दिव व प्रतिकूल घटना रिपोर्टिंग को लेकर बैठक आयोजित

इन्द्री, 25 फरवरी
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल से आए डॉ. बबीता व डॉ. मयूर ने ब्याना क्लस्टर के सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों व हैल्थ एंबेसडर की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और प्रतिकूल घटना रिपोर्टिंग के बारे में संवेदनशील बनाने को लेकर चर्चा की। स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य और क्लस्टर समन्वयक अरुण कुमार कैहरबा ने बैठक की अध्यक्षता की।
डॉ. बबीता ने अपने संबोधन में कहा कि कृमि मुक्ति अभियान देश का महत्वपूर्ण अभियान है, जिसमें 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों व किशोरों के स्वास्थ्य व विकास पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है। कृमि मुक्ति दिवस पर दी जाने वाली एलबेंडाजोल की टेबलेट का यदि किसी बच्चे पर प्रतिकूल प्रभाव होता है, तो इस पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है। टेबलेट लेने से पेट में दर्द, जी मिचलाना व उल्टी आदि आने पर इसकी रिपोर्टिंग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छी दवाईयों के विकास में भी ऐसी रिपोर्टिंग सहायक सिद्ध होगी।
प्रधानाचर्य अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति पूरे समाज में संवेदनशीलता का वातावरण बनना चाहिए। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग मिल कर काम करे तो हम व्यापक जागरूकता फैला सकते हैं। उन्होंने कहा कि एलबेंडाजोल की टेबेलेट सभी बच्चों को दी जानी चाहिए और साथ ही यदि इसके प्रतिकूल प्रभाव दिखाई दें तो उसकी रिपोटिंग भी की जानी चाहिए। उन्होंने आए डॉक्टरों व अध्यापकों का स्वागत किया। इस मौके पर एबीआरसी सुखविन्द्र सिंह, हैल्थ एंबैसडर डॉ. महाबीर सिंह, संदीप कुमार, कविता रानी, राजकीय उच्च विद्यालय बदरपुर के मुख्याध्यापक संजय कुमार, सुरजीत सिंह, संजय कुमार, लिपिक आशीष कांबोज उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment