Thursday, February 16, 2023

FAREWEL FOR 12TH CLASS STUDENTS IN GMSSSS BIANA

 बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी विदाई

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

इन्द्री, 16 फरवरी

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने स्कूल को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केन्द्र बताते हुए स्कूल में बिताए समय के अनुभव सांझा किए। कार्यक्रम का संयोजन बारहवीं कक्षा के प्रभारियों बलविन्द्र सिंह, राजेश कुमार, विवेक कुमार व दिनेश कुमार ने किया। मंच संचालन कक्षा बारहवीं के विद्यार्थी अमृत शर्मा व पलक ने किया, जिन्हें सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप में सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि स्कूल में बिताया गया समय जीवन का स्वर्णिम काल होता है। स्कूली शिक्षा के माध्यम से आगामी जीवन की नींव तैयार होती है। इस समय सीखी बातें, लगातार सीखने की चाह हमें जीवन में आगे ले जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्कूली जीवन की स्मृतियों को आधार बनाने का आह्वान करते हुए निरंतर आगे बढ़ते जाने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए स्वरचित शुभकामना गीत सुनाया। प्राध्यापक डॉ. सुभाष चन्द व सतीश कांबोज ने विद्यार्थियों को परिश्रम व लगन की सीख दी। प्राध्यापक संजीव कुमार ने मधुबन खुश्बू देता है, मुकेश खंडवाल ने मैं पल दो पल का शायर हंू तथा नरेश मीत ने सोहन लाल द्विवेदी की प्रसिद्ध कविता- कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, सीमा गोयल व बलराज ने परीक्षा देने के तरीकों पर आधारित कविता के माध्यम से कार्यक्रम को रचनात्मकता से भर दिया। समारोह में विद्यार्थियों व अध्यापकों के कईं तरह के गेम भी आयोजित किए गए। अंजू व तनवी ने नृत्य के माध्यम से अपनी भावनाएं प्रकट की। अध्यापकों की चम्मच-नींबू रेस के विजेता हिन्दी अध्यापक नरेश मीत रहे। अंजलि, क्षमा, महक व कुर्सी गेम में रिया ने पहला स्थान पाया। अभिषेक, बाबूल अब्बास, हेमंत, प्रणव व आशीष ने कुर्सी गेम में हिस्सा लिया।  


कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. सुभाष चन्द्र, संजीव कुमार, बलविन्द्र कुमार, सतीश राणा, सतीश कांबोज, बलराज, अनिल पाल, सलिन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, सन्नी चहल, विनोद कुमार, दिनेश कुमार, गोपाल दास, सीमा गोयल, महाबीर सिंह, मुकेश कुमार, राजेश सैनी, नरेश मीत, निशा कांबोज, निर्मलजीत सिंह, स्नेह लता, सुरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, कविता रानी ने अपने-अपने संबोधन व गीत-कविताओं के जरिये विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।  


















No comments:

Post a Comment