पेंटिंग/ पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
नौवीं से बारहवीं में 12वीं कक्षा की छात्रा खुशी रही प्रथम, अंशिका द्वितीय
छठी से आठवीं में यशवी ने मारी बाजी
इन्द्री, 25 मई
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किशोरावस्था जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य सप्ताह के उपलक्ष्य में एचआईवी एड्स जागरूकता पर आधारित पेंटिंग/पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा व हिन्दी अध्यापक नरेश कुमार मीत की अगुवाई में आयोजित प्रतियोगिता में स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल प्रधानाचार्य बलवान सिंह, एबीआरसी सुखविंद्र सिंह व स्टाफ सदस्यों ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नौवीं से 12वीं कक्षा वर्ग की प्रतियोगिता के लिए इतिहास प्राध्यापक सतीश कांबोज व भौतिक विज्ञान प्राध्यापक यशपाल मैहला ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। छह से आठ कक्षा वर्ग की प्रतियोगिता के लिए ईएसएचएम मधु, अध्यापिका सोनिया खोखर व प्रवीण कुमारी ने निर्णायक मंडल में रहे।
नौवीं से बारहवीं वर्ग की प्रतियोगिता में 12वीं बी कक्षा की छात्रा खुशी ने पहला, इसी कक्षा की अंशिका ने दूसरा, दसवीं सी की तन्नू ने तीसरा स्थान पाया। दसवीं सी कक्षा की छात्रा मानसी व 12वीं कॉमर्स के अनुज कांबोज ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। छठी से आठवीं कक्षा में सातवीं अंग्रेजी की छात्रा यशवी ने पहला, इसी कक्षा की दिव्यांशी ने दूसरा और आठवीं कक्षा की तृषा नारंग ने तीसरा स्थान हासिल किया। छठी कक्षा की दिव्यांशी व आठवीं कक्षा की भावना ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक सतीश कांबोज व डीपीई संजीव कांबोज ने किया।
इस मौके पर इस मौके पर प्राध्यापक सतीश राणा, सुनील कुमारी, भागवंती, मनीषा, ज्योति, ईशा मुंजाल, रीना नरवाल, सीमा गोयल, बलराज कांबोज, सुदर्शन लाल, मुकेश कुमार, निशा कांबोज, गोपाल दास, प्रीति आहुजा, सरोज बाला, निर्मलजीत सिंह, विनीत सैनी, बिट्टू, लिपिक आशीष व कुलदीप सिंह सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।haryana pradeep 26-5-2022
![]() |
dainik bhaskar 26-5-2022 |
No comments:
Post a Comment