Saturday, May 21, 2022

Oath taking function against Drug in GMSSSS BIANA KARNAL

विद्यार्थियों को नशा मुक्ति जागरूकता की दिलाई शपथ

इन्द्री, 20 मई

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक में नशा मुक्ति जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। स्कूल में नशा मुक्ति जागरूकता के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बलवान सिंह ने की और संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया। बलवान सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की बुराईयों को समाप्त करने के लिए हमें ही प्रयास करने होंगे। अरुण कैहरबा ने विद्यार्थियों व अध्यापकों को शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि किसी भी बुराई को समाप्त करने के लिए हमें विवेकशील और विचारशील होना होगा। जब हम बुराईयों को आलोचनात्मक दृष्टि से देखेंगे, तभी बुराईयों को समाप्त किया जा सकता। उन्होंने कहा कि नशा नशेड़ी व्यक्ति के मन-मस्तिष्क पर अपना माया जाल फैला देता है। जिससे वह उससे बाहर नहीं निकल पाता है। कार्यक्रम में नौवीं कक्षा की छात्रा सुभाना और आठवीं कक्षा की छात्रा भारती ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर प्राध्यापक सतीश राणा, सुनील कुमारी, मनीषा, रीना नरवाल, सतीश कांबोज, सुदर्शन लाल, यशपाल मैहला, बलराज कांबोज, सीमा गोयल, मुकेश खंडवाल, नरेश मीत, मधु, सोनिया खोखर, सरोज बाला, प्रीति आहुजा सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे। 


















No comments:

Post a Comment