शिक्षा सारथी पत्रिका में छपी छात्राओं की सचित्र प्रतिक्रियाएं
विभाग ने विद्यार्थियों के नाम भिजवाई पत्रिका
समारोह में विद्यार्थियों को सौंपी गई
इन्द्री, 10 मई
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग की पत्रिका शिक्षा सारथी के अप्रैल माह के आत्मरक्षा प्रशिक्षण विशेषांक में हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा के लेख और छात्राओं की सचित्र प्रतिक्रियाओं को लेकर खुशी का माहौल रहा। प्रधानाचार्य बलवान सिंह व अध्यापकों ने विभाग के निदेशालय की तरफ से भेजी गई पत्रिकाएं छात्राओं को भेंट की। विद्यार्थियों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच पत्रिका में लिखने वाली छात्राओं का अभिनंदन किया। शिक्षा सारथी के उप संपादक डॉ. प्रदीप राठौर ने पत्रिका में प्रकाशित सभी विद्यार्थियों के लिए स्कूल में पत्रिकाएं भिजवाई।
दसवीं कक्षा की छात्रा रिया, 12वीं कक्षा की छात्रा स्वाति, संजना, चांदनी, खुशी, डिंपल, मुस्कान व नेहा को पत्रिका की प्रति भेंट की गई। प्रधानाचार्य बलवान सिंह व हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने उप संपादक महोदय का आभार जताते हुए कहा कि विभाग के इस कदम से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्राध्यापिका सुनील कुमारी, ईशा मुंजाल, मनीषा, रीना नरवाल, सीमा गोयल, निशा कांबोज, सतीश कांबोज, सतीश राणा, बलराज कांबोज, सुदर्शन लाल, मुकेश शर्मा, मुकेश खंडवाल, ईएसएचएम मधु, अध्यापक नरेश मीत, सोनिया खोखर, संजीव कांबोज व प्रवीण कुमारी सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment